Rajasthan Politics News: राजस्थान सरकार में कैबिनेट मंत्री सुरेश सिंह रावत ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने डोटासरा को 'झूठ का ढोल' बोल दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को राम के नाम से ही चिढ़ है. राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच नदी जोड़ो परियोजना में राजस्थान से 'रा' और मध्य प्रदेश से 'म' लिया गया है.
सुरेश सिंह रावत ने कहा, "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राजस्थान की 40 प्रतिशत जनसंख्या को पेयजल उपलब्ध कराने के लिए महत्वपूर्ण कार्य कर रहे हैं. प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा एक झूठ का ढोल हैं और उन्हें कोई भी बजा जाता है. डोटासरा ऐसे झूठ के ढोल से अपनी भद पिटा रहे हैं. उनको अपने गिरेबान में झांकना चाहिए कि पिछले कार्यकाल में उनकी अतिवादी मानसिकता की वजह से आज कांग्रेस की दुर्दशा हुई है और उपचुनाव में भी जनता ने करारी चोट दी है."
गजेंद्र सिंह खींवसर ने नेता प्रतिपक्ष पर बोला हमलावहीं चिकित्सा और स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली के बयानों पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में अतुलनीय कार्य किया जा रहा है. प्रदेश में आमजन को फ्री दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए राजस्थान मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन 'मुख्यमंत्री फ्री दवा योजना' का बेहतरीन संचालन कर रहा है.
मुख्यमंत्री फ्री दवा योजना के तहत हमारी सरकार पिछली सरकार की तुलना में ज्यादा दवाएं उपलब्ध करवा रही हैं और पहले से ज्यादा बजट इस योजना के लिए प्रावधित किया गया है. खींवसर ने कहा कि लिवो सिट्राजिन टेबलेट पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है. डायक्लोफेनिक इंजेक्शन, एलर्जी के इलाज में आवश्यक औषधि लिवोसिट्राजिन, क्लॉरफेनिरामीन, हाईड्रोसिजिन, लिवोसिट्राजिन प्लस मॉनटेल्यूकास्ट की पर्याप्त उपलब्धता है.
वहीं एजीथ्रोमाइसिन, ट्राइमोक्साजोल टेबलेट, लिसिनोप्रिल, रॅनिटिडाइन,एमाक्सीसिलिन कैप्सूल और टेबलेट, पैरासिटामोल टेबलेट, कफ सिरप सहित आवश्यक दवा लिस्ट में शामिल विभिन्न प्रकार की दवाओं की औषधि भंडार गृहों और चिकित्सा संस्थानों में पर्याप्त उपलब्धता है.