Rajasthan News : राजस्थान के कोटा में हिट एंड रन में जान गवाने वाले परिवार से मिलने पहुंचे राजस्थान सरकार के नगरीय विकास एवं स्वास्थ्य शासन मंत्री शांति धारीवाल ने विवादित बयान दिया है.  नगरीय विकास एवं स्वास्थ्य शासन मंत्री शांति धारीवाल ने फुटपाथ पर रहने और सोने वालों के लिए कहा है कि यह उनकी गलती है कि वह फुटपाथ पर सोते हैं. पुलिस उनको उठाकर सामुदायिक भवन तो छोड़ नहीं सकती. यह उनको खुद को सोचना पड़ेगा. इस तरह के बयान के बाद विपक्ष ने भी हमला बोलना शुरू कर दिया है.


Karate Championship: राज्य स्तरीय कराटे प्रतियोगिता में दौसा के खिलाड़ियों का जलवा, 8 मेडल पर किया कब्जा


परिजनों को एक लाख रुपये का सौंपा चेक
नयापुरा इलाके में फुटपाथ पर सो रहे एक परिवार को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया था. इसमें परिवार के मुखिया दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं दिनेश की पत्नी और बेटा गंभीर घायल हो गए थे. मंत्री ने कहा कि सरकार और प्रशासन ने इन लोगों के लिए रैन बसेरे और सामुदायिक भवन खोल रखे हैं. लेकिन यह लोग नहीं जाते हैं. मंत्री धारीवाल रविवार को निजी अस्पताल में दिनेश की पत्नी से मिलने गए थे. हादसे में जान गंवा बैठे दिनेश के परिजनों को मंत्री धारीवाल ने निजी अस्पताल पहुंचकर एक लाख का चेक सौंपा. इसके साथ ही मृतक के परिजनों के लिए इंदिरा रसोई में नि:शुल्क खाने की व्यवस्था भी कर दी है. इसके साथ ही उनके बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के लिए भी अधिकारियों से चर्चा की है.


पुलिस ने किया है मामले के आरोपी को गिरफ्तार
दरअसल, कुछ दिन पहले नयापुरा इलाके में फुटपाथ पर सो रहे एक परिवार को तेज रफ्तार कार ने कुचल दिया था. इसमें परिवार के मुखिया दिनेश की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं दिनेश की पत्नी और बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इन्हें निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. इस घटना के बाद मृतक के परिवारजनों ने नयापुरा रोड को जाम कर अपना विरोध जताया था. वहीं पुलिस ने भी मामले में आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है.


मशहूर बेकरी का मालिक है आरोपी महेंद्र अरोड़ा
सूत्रों से मिली जानकारी में सामने आया कि जिस कार ने मजदूर परिवार को कुचला था वह महेंद्र अरोड़ा की है. महेंद्र अरोड़ा कोटा शहर की मशहूर शिमला बेकरी का मालिक है. यह भी सामने आया है कि हादसे के बाद आरोपी ने अपना गुनाह दूसरे के ऊपर लगाकर बचने की कोशिश भी की थी. वहीं पुलिस ने इस मामले में गैर इरादतन हत्या का प्रकरण भी दर्ज कर लिया है.


यह भी पढ़ें-


Petrol Diesel Price Today: लगातार 13वें दिन पेट्रोल-डीजल के दाम स्थिर, जानिए- आपके राज्य में क्या है Fuel की नई रेट लिस्ट