Dausa News: कृषि राज्य मंत्री और दौसा विधायक मुरारी लाल मीणा (Murari Lal Meena) ने कहा धर्म किसी पार्टी की बपौती नहीं है. दरअसल रामनवमी के अवसर पर आज शहर भर में रामनवमी का जुलूस निकाला गया यह जुलूस सोमनाथ मंदिर से निकलकर शहर के मुख्य मार्गो से गुजरता हुआ दौसा के गुप्तेश्वर रोड राम मंदिर पर पहुंचा, जिसमें हजारों की संख्या में महिला और पुरुष मौजूद थे. सर पर रामायण की पोथी रखकर महिलाएं इस जुलूस में भगवा वस्त्र पहने नजर आई यू लग रहा था मानो अयोध्या दौसा में आ गई हो जुलूस के दौरान जय श्री राम जय श्री राम के नारों के साथ दौसा गूंज उठा.
मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दिखाया आपसी भाईचारा
मंत्री ने जुलूस पर की पुष्प वर्षा
मीणा का कहना है कि धर्म किसी किसी भी पार्टी की बपौती नहीं है और धर्म कभी बाटना नहीं सिखाता, हम लोगों की जिम्मेदारी है कि हम दूसरे धर्म का भी सम्मान करें. कुछ पार्टियां धर्म को बांट कर उसका राजनीतिक फायदा उठाने का प्रयास कर रही हैं. आज देश में आज की इस भाईचारे और प्यार के जुलूस से यह संदेश भी जाएगा कि दौसा की धरती सौहार्दपूर्ण वातावरण में रहती है, प्रत्येक मानव में भगवान का अंश होता है और हर धर्म का सम्मान कमाल करना हमारी जिम्मेदारी भी है.
यह भी पढ़ें-