Mewar Vagad Lok Sabha Election 2024: मेवाड़-वागड़ की 4 लोकसभा सीटों पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण में चुनाव होने वाले हैं. पार्टियों की तरफ से नामांकन भी दाखिल कर दिए हैं. इसमें बीजेपी, कांग्रेस के साथ ही भारत आदिवासी पार्टी, बीएसपी, निर्दलीय सहित अन्य पार्टियों ने नामांकन किए हैं. फिलहाल वास्तविक स्थिति नामांकन उठाने की अंतिम तारीख बाद स्पष्ट होगी लेकिन अब तक इन 4 सीटों पर मुकाबले तय ही बाते जा रहे हैं. जानिए क्या है समीकरण.
उदयपुर में पहली बार बीजेपी कांग्रेस में अफसर से अफसर का मुकाबला होगा. यहां बीजेपी से प्रत्याशी पूर्व परिवहन अधिकारी मन्नालाल रावत और कांग्रेस से प्रत्याशी पूर्व आईएएस ताराचंद मीणा है. इनकी टक्कर सीधी मानी जा रही है लेकिन भारत आदिवासी पार्टी भी सेंध कर सकती है. यहां आदिवासी पार्टी से प्रकाश चंद्र बुझ प्रत्याशी है.
2 विधानसभा में BAP है का ऐसे में यहां त्रिकोणीय मुकाबले से भी इंकार नहीं किया जा सकता. इसके पीछे कारण है कि उदयपुर की 8 विधानसभा में से 2 विधानसभा पर भारत आदिवासी पार्टी के विधायक है और इन दोनों आसपुर और धरियावद सीट पर भारत आदिवासी पार्टी मजबूत स्थिति में दिखाई दी थी.
BAP, कांग्रेस और बीजेपी की टक्करनामांकन के आखरी दिन नाटकीय घटनाक्रम दिखाने वाली इस लोकसभा सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला होगा. क्योंकि यहां भारतीय जनता पार्टी, भारत आदिवासी पार्टी और कांग्रेस तीनों ही अपनी अपनी जगह मजबूत है.
यहां बीजेपी से महेंद्रजीत सिंह मालविया, कांग्रेस से अरविंद डामोर और भारत आदिवासी पार्टी के चर्चित चेहरे राजकुमार रोत मैदान में हैं. कांग्रेस में प्रत्याशी का चेहरा नया है और बड़ा नाम भी नहीं है. वहीं आदिवासी पार्टी और बीजेपी ने पुराने नेता है जो पहले चुनाव लड़ चुके हैं. यहां काटें की टक्कर देखी जाएगी.
इस सीट पर बीजेपी कांग्रेस आमने सामनेराजसमंद लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस की आमने सामने टक्कर होने जा रही है. इस सीट की खास बात यह है कि यहां से मेवाड़ राजपरिवार की बहु महिमा कुमारी बीजेपी से प्रत्याशी है, जिनकी कांग्रेस से भीलवाड़ा के लिए प्रत्याशी घोषित होने के बाद राजसमंद सीट पर प्रत्याशी बने दामोदर गुर्जर से टक्कर है. यहां 13 अलग अलग पार्टियों और निर्दलीय प्रत्याशियों ने नामांकन भरे हैं.
यहां दिग्गजों की आमने सामने टक्करचितौड़गढ़ लोकसभा सीट हॉट सीट है, क्योंकि यहां बीजेपी और कांग्रेस के दिग्गजों की आमने सामने टक्कर हैं. बीजेपी से यहां प्रत्याशी प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी है और वहीं कांग्रेस से पूर्व मंत्री उदयलाल आंजना प्रत्याशी है.
जोशी दो बार से सांसद है और अभी हुए चुनाव में सभी सीटों पर बीजेपी के विधायक है. वहीं आंजना हालही विधानसभा चुनाव हारे हैं लेकिन किसान वर्ग में उनकी पकड़ अच्छी है. यहां भी भारत आदिवासी पार्टी ने प्रत्याशी उतारा है लेकिन टक्कर बीजेपी और कांग्रेस के बीच मानी जा रही है.
ये भी पढ़ें: Lok Sabha Election: 'चुनाव से ठीक पहले उन्हें भ्रष्टाचार...' कांग्रेस नेता सुखजिंदर सिंह रंधावा का केंद्र पर हमला