Rajasthan Election 2023 News: राजस्थान में विधानसभा चुनाव में गुरुवार शाम 5 बजे प्रचार खत्म हो जाएगा. इससे पहले स्टार प्रचारकों के लगातार दौरे, सभाएं और रोड शो हो रहे हैं. पीएम नरेंद्र मोदी, राहुल गांधी, सीएम योगी आदित्यनाथ, प्रियंका गांधी, अमित शाह सहित अन्य दिग्गजों के मेवाड़ वागड़ में कई सभाएं और रोड शो हुए. मेवाड़ की हॉट सीट चित्तौड़गढ़ विधानसभा में आज बीजेपी से बागी विधायक चंद्रभान सिंह आक्या ने शहर में रोड शो किया. इसमें फिल्मी सितारे भी शामिल हुए और साथ ही सभा का आयोजन भी किया गया. सभा में मुख्य अतिथि को देख सभी चौक गए.


लंबे कयास के बाद मुख्य अतिथि पहुंचे सभा मंच पर

 

चित्तौड़गढ़ मेवाड़ की सबसे हॉट सीट विधानसभा है जहां बीजेपी के बागी चंद्रभान सिंह आक्या निर्दलीय, कांग्रेस प्रत्याशी सुरेंद्र सिंह जादावत और बीजेपी प्रत्याशी नरपत सिंह राजवी मैदान में हैं. यहां कई दिग्गजों ने दौरा किया और सभाएं की. इसके बाद चंद्रभान सिंह आक्या को लेकर कयास लगाए जा रहे थे कि उनकी सभा और रोड शो में मुख्य अतिथि कौन होंगे. किस नेता या बड़े फिल्मी सितारे को बुलाया जाएगा. लेकिन बाद में रोड शो से पहले सभा हुई जिसमें मेवाड़ के प्रसिद्ध सांवलिया सेठ मंदिर से भगवान सांवलिया के बाल स्वरूप ठाकुरजी को बग्गी  में विराजित कर विधि विधान से लाया गया और मंच पर विराजित किया गया. इसे देख सभी चौक गए. 



 

सीएम योगी को लेकर दिया बयान

एक दिन पहले मंगलवार को यहां योगी आदित्यनाथ की सभा हुई थी. जिसमें योगी ने चंद्रभान सिंह आक्या को लेकर बयान जारी किया था. इसके बाद अब आक्या ने योगी के लिए बयान जारी किया है. आक्या ने कहा कि योगी आदित्यनाथ को धन्यवाद देना चाहता हूं कि वह यहां आए और मेरे 10 साल के विधायक कार्यकाल पर छाप लगाकर गए. योगी जी खुद जानते हैं कि उनके प्रत्याशी (नरपत सिंह राजवी) की जमानत जब्त होने वाली है. रोड शो में फिल्मी सितारों की बात की तो बिंदु दारा सिंह, शाहबाज खान, जीतू वर्मा शामिल हुए.