Rajasthan News: मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया, आज तेज धूल भरी आंधी और कई जगह बारिश की संभावना
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और आसपास के क्षेत्रों में मौसम में बदलाव दिख सकता है. मौसम विभाग ने इस बात का अनुमान जताया है.

Rajasthan News: मार्च-अप्रैल में रिकॉर्ड गर्मी का सामने कर रहे लोगों को आज राहत की सांस मिलने वाली है. मौसम विभाग में अलर्ट जारी करते हुए राजस्थान(Rajasthan) के कई हिस्सों में तेज अंधड़ और बारिश की संभावना जताई है. मौसम विभाग के इस अलर्ट के बाद किसान गेंहू को निकालने में जुट गए हैं. वह मंगलवार को ही कई जिलों में बादल छा जाने से राहत मिली है.
13 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से सात जिलों में मेघगर्जन के साथ चलेगी तेज हवाएं
पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से उत्तर-पश्चिमी राजस्थान व आसपास के क्षेत्रों में ऊपर एक प्रेरित परिसंचरण तंत्र बना हुआ है. इसके प्रभाव से 13 अप्रैल को जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, नागौर, हनुमानगढ़, गंगानगर व चुरू जिलों में दोपहर के बाद मेघगर्जन के साथ तेज अंधड़ (DUSTSTORM), अचानक तेज हवाएं 40-50 KMPH चलने व कहीं-कहीं हल्के दर्जे की बारिश या बूंदाबांदी होने की प्रबल संभावना है. शेष संभागों में मौसम मुख्यतः शुष्क रहेगा. इस सिस्टम का असर पूरी तरह समाप्त होगा.
लोगों को पिछले कई दिनों से भारी हीटवेव का सामना कर रहे थे
मौसम विभाग केंद्र जयपुर के राधेश्याम शर्मा ने बताया कि वर्तमान में तापमान औसत के आसपास हैं तथा आगामी 2 से 3 दिनों के दौरान राज्य में हीटवेव की संभावना नहीं है. 15 अप्रैल से एक बार पुनः अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी.बता दे कि राजस्थान पिछले कई दिनों से भारी हीटवेव का सामना कर रहा था. जिलों में 40-45 डिग्री तक तापमान हो गया था. इससे लोगों को तपन से गुजरना पड़ रहा था. कई बार राजस्थान के जिले देश में सबसे गर्म भी रहे. प्रदेश की राजधानी जयपुर में बीते दिन दर्ज किए गए तापमान के अनुसार यहां पारा 38.4 डिग्री सेल्सियस रहा है. इसके अलावा अलवर में 39.2, पिलानी में 40.4, भीलवाड़ा में 40.0, कोटा में 41.7, डबोक (उदयपुर) 38.4, जैसलमेर40.4, बीकानेर 39.0, चूरू41.0, जोधपुर 38.6, श्रीगंगानगर 42.8, धौलपुर 42.9, जालोर 40.0, सिरोही 39.0 और बांसवाड़ा में 40.3 डिग्री सेल्सियस तापमान रहा है.
यह भी पढ़े
Rajasthan: अलवर में बैंक मैनेजर ने कार में किया सुसाइड, खुदकुशी के पहले फेसबुक पर लिखा 'RIP'
Rajasthan: महंगाई की मार के बीच बढ़ेंगे दूध के दाम, जानें कितने रुपये प्रति लीटर हो सकता है महंगा
Source: IOCL





















