Bharatpur: राजस्थान में आज (26 जुलाई) कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मणिपुर की घटना को लेकर सड़को पर उतर आये. पैदल मार्च कर सभी जिलों में मणिपुर की सरकार के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया. भरतपुर जिले में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने मणिपुर कांड को लेकर पैदल मार्च करते हुए सड़क पर उतर कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि मणिपुर में हिंसा में हजारों लोग अपना जीवन और संपत्ति गवा चुके हैं. बीजेपी की डबल इंजन की सरकार की वजह से मणिपुर में आदिवासी महिलाएं और समुदायों पर अत्याचार हो रहे हैं. महिलाओं के साथ दुष्कर्म के मामले रोजाना सामने आ रहे हैं लेकिन देश के प्रधानमंत्री मूकदर्शक बनकर बैठे हुए हैं.

Continues below advertisement

कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा मणिपुर में हो रही हिंसा महिला आदिवासी एवं अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को रोकने के लिए कोई कारगर उपाय नहीं किए जा रहे हैं. मणिपुर में हो रही हिंसा पर ना तो संसद में चर्चा की जा रही है और ना ही जनता के सवालों के जवाब केंद्र सरकार द्वारा दिए जा रहे हैं. मणिपुर में हो रही हिंसा और जातीय संघर्ष को रोकने में केंद्र सरकार की असफलता से पूरा देश नाराज है. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मणिपुर कांड पर चुप्पी साध ली है.

कांग्रेस पदाधिकारियों का कहना है कि मणिपुर में जिस तरह से महिलाओं के साथ अत्याचार हो रहा है उससे पूरा देश शर्मसार हुआ है और देश की बदनामी पूरे विश्व में हुई है. महिलाओं के साथ इस तरह से कभी नहीं हुआ. मणिपुर कांड को लेकर मुख्यमंत्री को तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए कांग्रेस पार्टी आदिवासी महिलाओं के साथ है, युवाओं के साथ है. सभी समाज के लोगों को लेकर चले वाली कांग्रेस पार्टी है. मणिपुर की हिंसा को रोकने के लिए केंद्र सरकार को मणिपुर में कदम उठाना चाहिए. 

Continues below advertisement

राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन 

कांग्रेस के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मणिपुर की घटना का विरोध करते हुए हाथों मे तख्तियां लेकर पैदल मार्च करते हुए केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुए मिनी सचिवालय पहुंचे जहां अतिरिक्त जिला कलेक्टर रतन कुमार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा. मणिपुर में महिलाओं व आदिवासियों पर हो रहे अत्याचारों को रोकने में विफल केंद्र सरकार के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है.

कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने क्या कहा?

भरतपुर जिला कांग्रेस के जिलाध्यक्ष दिनेश सूपा ने बताया कि मणिपुर सरकार को जल्दी से बर्खास्त करना चाहिए जिससे इस तरह की हिंसा पर रोक लग सके. प्रधानमंत्री इस मामले पर बयान दें और सरकार को बर्खास्त करने का काम करें.