Rajasthan News: कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर की ओर से पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी पर दिए बयान के बाद सियासत तेज हो गई है. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मणिशंकर अय्यर की ओर से राजीव गांधी के लिए दिए गए बयान की कड़ी निंदा की. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी के लिए ऐसे बयान की उम्मीद मणिशंकर अय्यर से कोई भी नहीं कर सकता था. उन्होंने कहा कि राजीव गांधी के लिए इस तरह की बात वही व्यक्ति बोल सकता है जो सिरफिरा हो.
जयपुर में मीडिया से बातचीत करते हुए अशोक गहलोत ने कहा, ''मणिशंकर अय्यर ने अचानक राजीव गांधी के लिए ऐसा क्यों बोला है, यह उनकी भी समझ से परे है. मणि शंकर अय्यर से उनकी मुलाकात करीब 30-35 साल पहले उसे वक्त हुई थी जब राजीव गांधी प्रधानमंत्री थे. मणिशंकर अय्यर कांग्रेस के प्रति समर्पित थे. यही कारण था कि नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह की सरकार में भी उन्हें केंद्रीय मंत्री बनाया गया था.
मणिशंकर अय्यर का बयान समझ से परे- गहलोत
उन्होंने आगे कहा कि पिछले 8-10 सालों से वे जिस तरह की बयानबाजी कर रहे है वह समझ से परे है. गहलोत ने आरोप लगाते हुए कहा, ''मणिशंकर अय्यर तो पीएम मोदी को लेकर जो बयानबाजी की, उसके लिए भी विवादों में रहे हैं. अब यह समझ से परे है कि पाकिस्तान के लिए क्या बोल रहे हैं. पूर्व प्रधानमंत्री नरसिम्हा राव के लिए बोल रहे है कि वे बीजेपी के पहले पीएम थे, यही नहीं अब पाकिस्तान की नीति का समर्थन कर रहे हैं.''
राजीव गांधी के लिए बयान कोई सिरफिरा ही दे सकता है- गहलोत
पूर्व मुख्यमंत्री ने सवाल किया कि कौन किस कॉलेज से पास या फेल होता है, उसका पीएम या मंत्री बनने से क्या संबंध है? उन्होंने ये भी कहा, '' राजीव गांधी के बारे में अचनाक जो बयान मणिशंकर अय्यर की तरफ से आया है वह उनके फ्रस्टेशन की पराकाष्ठा है. यह कोई सिरफिरा आदमी ही बोल सकता है.''
राजीव गांधी ने भारत का मान सम्मान बढ़ाया- गहलोत
अशोक गहलोत ने राजीव गांधी की तारीफ करते हुए कहा, ''जिसने देश विदेश में भारत का मान सम्मान बढ़ाया है. 18 साल में मताधिकार, संवैधानिक तरीके से चुनाव करवाने, महिलाओं के लिए कानून पास करना, वो सब इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों में लिखा गया है. इस व्यक्ति के बयान उनकी नजर में आलोचना के योग्य बयान है. मणिशंकर अय्यर राजीव गांधी के लिए ऐसा बयान देंगे, यह कभी मैं सोच भी नहीं सकता था. यह निंदनीय है.''
ये भी पढ़ें: आज जोधपुर में शिवराज सिंह चौहान के बेटे की शादी, देखें बहू अमानत की तस्वीरें