Mahatma Gandhi English Medium School Admission: राजस्थान के हर जिले में महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल (Mahatma Gandhi English Medium School) खुल गए हैं और इन स्कूलों की आगामी सत्र के दाखिले के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं.  4 मई को प्रवेश के आवेदन की तिथि शुरू हुई जो 9 मई तक रहेगी. इसमें निर्धारित सीटों के अनुसार अभिभावक अपने बच्चों का प्रवेश करवा सकते हैं. जानिए इन स्कूलों में प्रवेश की क्या है प्रक्रिया...


अंग्रेजी माध्यम स्कूल आरपीएससी के कोर्स से चलते हैं लेकिन इसमें शिक्षा का माध्यम अंग्रेजी होता है. इसमें 4 मई से प्रवेश शुरू हो चुके हैं जो 9 मई तक जारी रहेंगे. इसमें व्यक्ति स्कूल जाकर आवेदन पत्र जमा करवा सकता है या शिक्षा विभाग के शाला दर्पण पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन आवेदन भी कर सकता है. स्कूल में आवेदन पत्र सुबह 7:30 बजे से लेकर दोपहर 1:00 बजे तक मिलेंगे. प्राप्त आवेदनों की सूची 11 मई को संबंधित स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर चस्पा की जाएगी.


इसमें जो निर्धारित सीटें हैं उनसे ज्यादा अगर आवेदन प्राप्त होते हैं तो 12 मई को लॉटरी निकाली जाएगी. लॉटरी से चयनित विद्यार्थियों की सूची 13 मई को स्कूलों के नोटिस बोर्ड पर लगाई जाएगी. प्रवेश कार्य 15 मई से प्रारंभ होगा और 1 जुलाई से कक्षाएं संचालित होगी. 


कुछ स्कूलों में नहीं ऑनलाइन दाखिले की प्रक्रिया
उदयपुर जिला शिक्षा अधिकारी आशा मांडावत ने बताया कि कुछ स्कूल कक्षा 12वीं तक संचालित किए जा रहे हैं, तो कुछ अभी पहली से पांचवी तक ही हैं. ऐसे में स्कूलों में निर्धारित सीटों के आधार पर ही प्रवेश दिया जा रहा है. कुछ स्कूलों में ऑनलाइन की प्रक्रिया नहीं है, इसी कारण वहां से आवेदन पत्र प्राप्त कर ही आवेदन कर सकते हैं. उदयपुर की बात करें तो पहले 42 स्कूल पहले से थे जिसमें अब 23 नए और खुल चुके हैं. ऐसे ही पूरे प्रदेश भर में अलग-अलग जिलों में स्कूलों की संख्या है. 


ये भी पढ़ें: Rajasthan Politics: 'मदन दिलावर की मनसिक स्थिति ठीक नहीं...', मल्लिकार्जुन खरगे पर टिप्पणी के खिलाफ बोले कांग्रेसी