Rajasthan News: मदन राठौड़ को राजस्थान बीजेपी ने एकबार फिर निर्विरोध प्रदेश अध्यक्ष चुन लिया. अपने चुनाव पर मदन राठौड़ ने कहा कि यह कोई पद नहीं बल्कि जिम्मेदारी है. मैं सभी को साथ लेकर पार्टी को मजबूती देने के लिए काम करूंगा. मदन राठौड़ का पहला कार्यकाल सात महीने का रहा है.
मदन राठौड़ ने मीडिया से बातचीत में कहा, ''संगठन ने विश्वास किया है. मैं उस पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा. हमारे यहां पद नहीं है ये दायित्व है और सबको साथ लेकर पार्टी को ताकत देने के लिए सर्वव्यापी बनाने के लिए जो कर सकता हूं पूरी क्षमता के साथ काम करूंगा. "
सबको साथ लेकर चलूंगा- मदन राठौड़
शीर्ष नेतृत्व ने मदन राठौड़ की तारीफ की है. इस पर उन्होंने कहा, ''शीर्ष नेतृत्व की उम्मीद पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा. वरिष्ठ नेताओं जो मार्गदर्शन किया है उसका ध्यान रखकर बिना भेदभाव के, सभी को साथ लेकर काम करूंगा. जिला अध्यक्ष अपने अपने क्षेत्रों से आए हैं उनके साथ बैठकर आगे की रणनीति पर काम करना है. उनकी टीम तैयार होनी है क्या तरीका अपनाना है उनसे चर्चा करूंगा.''
सीएम भजनलाल शर्मा ने दी बधाई
उधर, सीएम भजनलाल शर्मा ने मदन राठौड़ को बधाई दी. प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा के दौरान वह भी पार्टी कार्यालय में मौजूद थे. उन्होंने कहा, ''आज बीजेपी प्रदेश कार्यालय में संगठन पर्व 2024 के निमित्त आयोजित प्रदेश अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय परिषद सदस्य निर्वाचन बैठक को संबोधित किया."
उन्होंने आगे कहा, '' इस विशेष अवसर पर सर्वसम्मति से निर्विरोध नियुक्त हुए प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ जी को हार्दिक बधाई एवं उनके उज्ज्वल कार्यकाल की मंगलमय शुभकामनाएं प्रेषित कीं. मुझे पूर्ण विश्वास है कि उनके कुशल नेतृत्व में संगठन नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा और प्रदेश में पार्टी की स्थिति और भी सुदृढ़ होगी.'' इस बैठक में केंद्रीय पर्यवेक्षक और गुजरात के पूर्व सीएम विजय रूपाणी भी मौजूद थे.
ये भी पढ़ें- सदन में गतिरोध पर अशोक गहलोत का सीएम भजनलाल पर तंज, 'पता नहीं कहां से...'