Madan Rathore News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में युवक की हत्या के बाद सांप्रदायिक तनाव और राजसमंद जिले में मोहर्रम के जुलूस को लेकर हुए विवाद पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ का बयान सामने आया है.
प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने इन दोनों मामलों को लेकर कांग्रेस पार्टी पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा है कि इन मामलों में कानून व्यवस्था का पूरा पालन करवाया जा रहा है.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा है कि हमारी सरकार हर मामले में तत्काल कार्रवाई कर रही है. हर मामले को शांत करा दिया जा रहा है और उसे आगे बढ़ने से रोका जा रहा है. उन्होंने सफाई देते हुए कहा है कि ऐसा नहीं है कि हम कानून व्यवस्था को संभाल नहीं पा रहे हैं. उनके मुताबिक हालांकि कई बार ऐसे अभियान और ऐसे मामले प्रायोजित होते हैं.
प्रदेश अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद मदन राठौड़ ने कांग्रेस पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा यह कोशिश करती है कि लोगों को उकसाया और भड़काया जाए. उनकी भावनाओं से खेला जाए. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि कांग्रेस हमेशा से माहौल को खराब करने का काम करती है. हालांकि हम सावधान हैं और उनके प्रयास को कामयाब नहीं होने देंगे.
मदन राठौड़ के मुताबिक राजस्थान में सारे धार्मिक कार्यक्रम परंपरागत तौर पर आयोजित होंगे. किसी की भावनाओं को आहत नहीं होने दिया जाएगा. हालांकि अन्य लोगों की भावनाओं को ठेस न पहुंचे, इसे ध्यान में रखकर ही कार्यक्रम किए जाएं.
भीलवाड़ा में बीजेपी विधायक गोपीचंद मीणा के आंदोलनकारियों के धरने में शामिल होने पर प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि हमारे विधायक भड़काएंगे नहीं, बल्कि वह हालात को संभाल लेंगे. मामले को सुलझाने का काम करेंगे. हमारा आदमी कोई ऐसा काम नहीं करेगा, जिससे माहौल बिगड़े और कानून व्यवस्था को कोई खतरा पैदा हो.
इसे भी पढ़ें: राजसमंद में कहासुनी के बाद युवक को 8-10 लोगों ने बेरहमी से पीटा, हिंदू पक्ष ने जताया विरोध