Rajasthan News: राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर (Madan Dilawar) ने 'आदिवासी हिंदू बयान' विवाद में सफाई दी है. उदयपुर में शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि हर वर्ग सम्माननीय है और विशेषकर आदिवासी समुदाय, क्योंकि वे पेड़ों की रक्षा कर प्रदेश और देश की रक्षा करते हैं. उनके कारण ही हम जिंदा हैं. मदन दिलावर ने साथ ही कहा कि उनके DNA वाले बयान को आदिवासी से जोड़ दिया गया था जबकि उन्होंने ऐसा नहीं कहा था.
मदन दिलावर ने कहा, ''मैंने कल एक पत्रकार से कहा था कि कुछ लोग अपने आप को हिंदू नहीं मानते. मैंने कहा कि नहीं मानते हैं तो वंशावली लिखने वालों से पता किया जा सकता है. अगर उनको भी नहीं मानते तो डीएनए चेक कराना होगा.'' मदन दिलावर ने कहा कि ''मेरी इस बात को आदिवासी से जोड़ने की कोशिश की गई. देश में रहने वाले चाहे आदिवासी, ओबीसी, महिला या पुरुष हो, बालक या जवान हो, हमारे लिए सभी सम्मानीय हैं.''
आदिवासी श्रेष्ठतम लोग - मदन दिलावरदिलावर ने कहा कि विशेषकर आदिवासी समाज के लोग, हमारे श्रेष्ठतम लोग हैं जिन्होंने आज तक हम सबको प्राण वायु देने वाले वृक्षों की रक्षा की है. उन्होंने प्रदेश और देश की रक्षा की है. उनके कारण ही हम जिंदा है.
फीस वृद्धि पर यह बोले मदन दिलावरवहीं, निजी स्कूलों द्वारा फीस बढ़ाए जाने के मामले में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने प्रतिक्रिया दी है. दिलावर ने कहा, ''97 प्रतिशत स्कूल सेवा कर रहे हैं इनके लिए घर चलाना मुश्किल हो रहा है. समाज का भी भला कर रहे हैं और सरकार का भी सहयोग कर रहे हैं. कुछ दो-तीन प्रतिशत हैं. उनसे आग्रह करेंगे कि इतना ही फीस लें कि परिजन खर्च वहन कर सकें.''
मदन दिलावर ने कहा, ''जो सेवा कर रहे हैं उनके बारे में कहना पड़ेगा कि सेवा कर रहे हैं. राजस्थान सरकार 82 लाख बच्चों को पढ़ा रही है. प्राइवेट स्कूल 10 लाख बच्चों को पढ़ा रहे हैं. कुछ लोग हैं जो ज्यादा फीस ले रहे हैं. उनको नहीं लेना चाहिए. उनसे भी हम प्रेम से बात करेंगे.'
ये भी पढ़ें- राजस्थान विधानसभा की पांच सीटों पर उपचुनाव के लिए तैयारी तेज, कई बड़े नामों पर हो रही चर्चा!