Rajasthan Lok Sabha Elections 2024: देश में लोकसभा का ऐलान हो गया है. प्रथम चरण के लिए मतदान 19 अप्रैल को होना है. राजस्थान की 12 लोकसभा सीट पर चुनाव 19 अप्रैल को होगा. 19 अप्रैल को जिन लोकसभा सीट पर मतदान होना है उनके लिए आज बुधवार को अधिसूचना जारी हो गई है. आज से नामांकन दाखिल का काम शुरू हो गया है. जिला निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के बाहर पुलिस बल तैनात किया है. प्रशासन द्वारा नामांकन जमा कराने की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. आज पहले दिन किसी ने भी नामांकन दाखिल नहीं किया है.  


प्रथम चरण में 27 मार्च तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे. 28 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 30 मार्च तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. तीन दिन की बीच में होली की छुट्टी रहेगी. इसलिए सिर्फ 5 दिन ही नामांकन दाखिल होंगे. 30 मार्च तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकता है. नामांकन का काम शुरू होते ही, कलेक्ट्रेट के गेट पर पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए.


12 हजार 500 रुपये जमानत राशि जमा करानी होगी
बताया गया है कि लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 के अंतर्गत राजस्थान लोकसभा आम चुनाव-2024 के लिए नामांकन दाखिल करते समय सामान्य अभ्यर्थी को 25 हजार रुपये और अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी को 12 हजार 500 रुपये जमानत राशि जमा करानी होगी. 


नामांकन के समय करनी होगी पलना 
नामांकन भरने पहुंचे अभ्यर्थी के साथ 4 व्यक्ति सहित कुल 5 व्यक्ति ही रिटर्निंग अधिकारी (आरओ) के कक्ष में प्रवेश कर सकेंगे. नामांकन भरने पहुंचे व्यक्ति के काफिले में केवल तीन वाहनों को ही आरओ कार्यालय के 100 मीटर तक अंदर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. नामांकन भरने की प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शुरू होगी जो दोपहर 3 बजे तक चलेगी. दोपहर 3 बजे के उपरांत कक्ष में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश करने या दस्तावेज लाने की अनुमति नहीं दी जाएगी.


क्या कहना है जिला निर्वाचन अधिकारी का 
जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.अमित यादव ने बताया कि, आज से लोकसभा चुनावों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है. नामांकन जमा कराने की 27 मार्च आखिरी तारीख है. 20,21,22, 26, 27 मार्च को ही नामांकन दाखिल होंगे. नामांकन में दो तरीके की इस बार प्रक्रिया रहेगी. फॉर्म फिजिकली सब्मिट किए जायेंगे. सुविधा पोर्टल और कोर पोर्टल के माध्यम से कोई भी प्रत्याशी अपना नामांकन पत्र इसमें दाखिल कर सकता है.
      
नामांकन दाखिल के दौरान 4 लोगों की अनुमति रहेगी
उसमें प्रत्याशी जो भी एंट्री करेगा. उसके प्रिंट आउट फॉर्म लेकर वह रिटर्निंग अधिकारी को जमा करवा सकता है. नामांकन के दौरान जो भी प्रत्याशी जुलूस लेकर आएगा उसकी उन्हें परमिशन लेनी पड़ेगी. 100 मीटर के दायरे में प्रत्याशी के साथ तीन वाहनों की परमिशन दी जाएगी. नामांकन दाखिल करने के दौरान सिर्फ 4 लोगों की अनुमति रहेगी. 28 मार्च को नामांकन की जांच की जाएगी . 30 मार्च तक प्रत्याशी अपना नामांकन वापस ले सकता है.


ये भी पढ़ें: जिस लड़की के लिए राजस्थान के CM को गया मंत्री का फोन, झूठी निकली किडनैप की कहानी, चौंका देगा सच