Rajasthan News: लोकसभा चुनाव में अभी कुछ महीने का ही समय बाकी है ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी है. राजस्थान बीजेपी भी लोकसभा चुनाव को लेकर एक्टिव मोड में नजर आ रही है. इसी कड़ी में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे झालावाड़ और बारां के दौरे पर है. इससे पहले उन्होंने कोटा में कई नेताओं से मुलाकात की. अब बारी कोटा बूंदी लोकसभा सीट को लेकर भी पार्टी के कार्यकर्ताओं की नब्ज टटोलने की है.


कोटा में चुनावी रणनीति पर हुई चर्चा 
आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी की रणनीति को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कोटा बूंदी लोकसभा में बैठक की. इस दौरान बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष व लोकसभा क्लस्टर प्रभारी नारायण लाल पंचारिया, प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की मौजूदगी में जीएमए प्लाजा हॉल में बैठक हुई. इस बैठक में सभी से राय ली गई. नारायण लाल पंचारिया ने आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारियों के निमित्त कोटा बूंदी लोकसभा क्षेत्र के विधायकगण, प्रदेश पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, पूर्व जिलाध्यक्ष व प्रमुख पदाधिकारियों के साथ बैठक की. लोकसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर जनप्रतिनिधियों व पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं.


नारी शक्ति अभिनंदन एवं राम मंदिर अयोध्या धाम दर्शन की दी जानकारी
प्रदेश महामंत्री मोतीलाल मीणा ने नारी शक्ति अभिनंदन कार्यक्रम एवं शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने राम मंदिर अयोध्या धाम दर्शन की जानकारी दी. इस दौरान लोकसभा सीट को लेकर अधिक से अधिक मतों से कैसे जीता जाए, वार्ड से लेकर बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं को सक्रियता के साथ काम करने के लिए प्रेरित करने, सरकार की योजनाओं को घर-घर तक पहुंचाने पर भी विचार किया गया. वहीं ईआरसीपी को लेकर भी खुशी जाहिर की गई और आतिशबाजी भी की गई. 


आपको बता दें कि कोटा संभाग में 2 लोकसभा सीटें आती है. दोनों पर ही बीजेपी का कब्जा है. यहां एक ओर वसुंधरा राजे और दूसरी ओर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला जैसे बीजेपी के कद्दावर नेता हैं. लंबे समय से बीजेपी यहां से चुनाव जीतती आई है. 


यह भी पढ़ें: Rajasthan News: भरतपुर पुलिस का नकबजनों पर एक्शन, गिरफ्तार कर बरामद की लाखों की नकदी और जेवरात