Mahesh Joshi Reach Bharatpur: भरतपुर (Bharatpur) में चुनाव आयोग के साथ ही जिला प्रशासन और सभी राजनीतिक पार्टियां लोकसभा चुनाव की तैयारियों में लग गई हैं. भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस (Congress) दोनों ही पार्टियों के नेताओं का क्षेत्र में आना शुरू हो गया है. कुछ दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के नेता राजेन्द्र राठौड़ भरतपुर आए थे और बीजेपी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं की बैठक ली थी. अब कांग्रेस नेता भरतपुर पहुंचे. दरअसल कांग्रेस के भरतपुर लोकसभा प्रभारी और नेता महेश जोशी (Mahesh Joshi) शुक्रवार को भरतपुर पहुंचे. 


उन्होंने यहां अटलबंद स्थित गणेश मंदिर के पीछे जिला कांग्रेस कार्यालय में पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली. लोकसभा टिकट की दावेदारी करने वाले लोगों ने महेश जोशी को अपने बायोडाटा भी दिए.  इस दौरान कांग्रेस नेता महेश जोशी ने मीडिया से भी बात कि. मीडिया  से बातचीत में उन्होंने कहा कि भरतपुर लोकसभा सीट को कांग्रेस पार्टी मजबूत मान कर चल रही है. भरतपुर के लोगों का मन है कि, इस बार लोकसभा में कांग्रेस को जिता कर भेजा जाए. हमारा फोकस अपने संगठन को मजबूत बनाने पर है.


महेश जोशी ने ली बैठक
उन्होंने कहा "कार्यकर्ताओं की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए हम एक अच्छा निर्णय करेंगे, जिससे भरतपुर लोकसभा की सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी की जीत हो सके. आज की मीटिंग में कांग्रेस जिला अध्यक्ष से संगठन को मजबूत करने के लिए सुझाव मांगे गए हैं.  कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं, पूर्व विधायकों और पूर्व मंत्रियों के बैठक में नहीं आने पर प्रभारी महेश जोशी ने कहा कि भरतपुर आने का कार्यक्रम जल्दबाजी में बना था. मुझे पहले आना चाहिए था, लेकिन कुछ कारणों की वजह से मैं आ नहीं सका."


कांग्रेस नेता ने कहा कि जो लोग आज  मीटिंग में नहीं आ सके हैं, उनके साथ भी बैठक होगी और संगठन को मजबूत किया जाएगा. कांग्रेस नेता ईआरसीपी पर भी बात की. उन्होंने कहा कि ईआरसीपी को लेकर जो एमओयू साइन हुआ है, उसे राजस्थान की सरकार ने अभी तक जाहिर नहीं किया है. साल 2017 में वसुंधरा राजे की सरकार ने डीपीआर बनाकर भेजी थी. उसमें और जो एमओयू साइन हुआ है उन दोनों में क्या अंतर है. 


ईआरसीपी पर कही ये बात
महेश जोशी ने कहा "कितना पानी मिलना था और कितने का प्रपोजल था. अब कितने पानी का एमओयू साइन हुआ है. इससे कितनी भूमि सिंचित हो जाएगी, और कितने जिलों को पीने का पानी मिल पाएगा. इन सभी चीजों का स्पष्टीकरण जब तक सरकार की तरफ से नहीं आए, तब तक इस पर सार्थक चर्चा हो पाना भी संभव नहीं है. मेरी मांग है कि राज्य सरकार इस एमओयू को सार्वजनिक करे. विधानसभा में कांग्रेस के विधायकों ने सवाल उठाए हैं कि, प्रदेश को इस एमओयू के तहत कितना पानी मिल रहा है. इस पर प्रदेश सरकार को सफाई देनी चाहिए."


बजट को लेकर भी  कांग्रेस नेता महेश जोशी ने अपनी प्रतिक्रिया दी. कांग्रेस नेता महेश जोशी ने कहा कि, इससे जनता को कोई राहत नहीं मिली है.  इनकम टैक्स स्लैब में जनता सोच रही थी कुछ मिलेगा, उसमें भी जनता को कुछ नहीं मिला. यह बजट किस दिशा में जाएगा यह अभी नहीं कहा जा सकता. यह अंतरिम बजट है. कुल मिलाकर ये निराशाजनक बजट है.


ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: बदली नजर आ रही बांसवाड़ा सीट की हवा, बीजेपी-कांग्रेस के आलावा ये तीसरी पार्टी भी मैदान में