Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी है. बीजेपी ने प्रदेश में अपने 15 उमेमीदवारों का एलान कर दिया है. वहीं कांग्रेस ने राजस्थान में अपने उम्मीदवारों की अभी कोई सूची जारी नहीं की है. लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस के कुछ नेता बीजेपी में आ रहे हैं, तो एक बीजेपी नेता के कांग्रेस में जाने की अलकले भी लगाई जा रही हैं.


इन सबके बीच कोटा में फिलहाल दो कांग्रेस पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए हैं, जिससे कांग्रेस के बोर्ड को खतरा हो गया है. दोनों ही पार्षद कोटा दक्षिण के हैं. लोकसभा चुनाव से पहले इनका बीजेपी में शामिल होना बेहद ही चर्चा का विषय बना हुआ है. कोटा दक्षिण नगर निगम में कांग्रेस का बोर्ड अब अल्पमत में आ गया है. 


सुमित्रा खींची ने क्या कहा
दरअसल, कोटा दक्षिण निगम बोर्ड की वार्ड-28 से कांग्रेस पार्षद सुमित्रा खींची ने उपभोक्ता भंडार चेयरमेन हरिकृष्ण बिरला और वरिष्ठ बीजेपी नेता पंकज मेहता की मौजूदगी में अपने कई समर्थकों के साथ बीजेपी की सदस्यता ग्रहण की. पार्षद सुमित्रा खींची ने कहा कि वे ऐसे दल में नहीं रह सकतीं, जिसके नेता भगवान राम का अपमान करते हों और सनातन धर्म को गाली देने वाले नेताओं का समर्थन करते हों. इसके पहले  गुरूवार को कांग्रेस पार्षद संजय विश्वास बीजेपी में शामिल हो गए थे.


बता दें निमंत्रण पत्र दिए जाने के बाद भी जब रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव में कांग्रेस के नेता नहीं गए थे, उस समय करीब 25 से अधिक कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ता बीजेपी में शामिल हुए थे. पूर्व कांग्रेस प्रदेश महासचिव पंकज मेहता के बीजेपी में आने के बाद लगातार कांग्रेस कमजोर होती जा रही है. विधानसभा चुनाव में टिकट नहीं दिए जाने से नाराज पंकज मेहता ने कांग्रेस छोड़ बीजेपी का दामन थामा था. उसके बाद उनके समर्थक लगातार कांग्रेस छोड़ रहे हैं.


ये भी पढ़ें-Rajasthan News: बिना मिट्टी घर की छत या बालकनी में कर सकते हैं खेती, इस नए तरीके से कमा सकते हैं लाखों, जानें कैसे


ये भी पढ़ें-