Rajasthan Lok Sabha Election 2024: कोटा-बूंदी लोकसभा सीट पर चुनावी मैदान में उतरे ओम बिरला ने डॉक्टरों से संवाद किया. उन्होंने कांग्रेस और पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को आड़े हाथों लिया. ओम बिरला ने कहा कि एयरपोर्ट का सवाल उठाने वालों को अशोक गहलोत से पूछना चाहिए. कोटा एयरपोर्ट की जमीन महीनों क्यों दबाए बैठे रहे. कोटा आकर जमीन का निरीक्षण कर गये लेकिन बार-बार स्मरण पत्र भेजने पर भी वनभूमि डायवर्जन के पैसे नहीं दिए.


कांग्रेस और अशोक गहलोत पर बरसे ओम बिरला


बीजेपी प्रत्याशी ने कहा कि कांग्रेस और अशोक गहलोत को डर था कि एयरपोर्ट की जमीन और पैसा मिलने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शिलान्यास करेंगे. ओम बिरला ने कहा, "सिर्फ बातें करने से जनता की समस्याएं दूर नहीं होतीं, इसके लिए जमीन पर उतरकर दिन रात काम करना पड़ता है. 25 साल से सेवा को साधन बनाकर जनता की समस्याओं को खत्म करने का काम किया है. सवाल पूछने वाले जानते हैं कि मैंने क्या किया है." उन्होंने कहा कि कोटा-बूंदी की समस्या केंद्र सरकार के स्तर पर लंबित नहीं है. 


बीजेपी प्रत्याशी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, "ओछी राजनीति के चक्कर में कोटा-बूंदी की जनता को एयरपोर्ट की सुविधा से वंचित करने की कोशिश की. पीएम मोदी ने कोटा आकर राजस्थान में बीजेपी की सरकार बनने पर एयरपोर्ट निर्माण का वादा किया था. बीजेपी की सरकार बनते ही महज 7 दिनों में न सिर्फ राजस्थान की भजनलाल सरकार ने एयरपोर्ट लैंड डायवर्जन का पैसा जमा करा दिया, बल्कि एयरपोर्ट के आड़े आ रही सभी बाधाओं को भी खत्म कर दिया."


उन्होंने कहा कि कोटा बूंदी की जनता खुद देखेगी कि अयोध्या में मंदिर निर्माण की तरह कोटा में एयरपोर्ट का काम शुरू होने की न सिर्फ तारीख बताएंगे, बल्कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूरा कर हवाई सेवा भी उपलब्ध करवाएंगे.


'कोरोना काल में ऑक्सीजन ट्रेन कोटा तक लाए'


बिरला ने कोरोना काल में सेवा पर डॉक्टरों का आभार जताया. उन्होंने कहा, "कोरोना महामारी में भी जान की परवाह किये बिना कोविड मरीजों की दिन रात सेवा की. यही वजह थी कि देश में सबसे कम जान का नुकसान कोटा-बूंदी में हुआ. डॉक्टरों के सुझाव पर हमने भी हर गांव में 5-5 कोरोना योद्धाओं की टीम बनाई. उन्हें दवाएं, ऑक्सीमीटर, मास्क की किट बनाकर दी."


उन्होंने कहा कि कोरोना योद्धाओं की टीम ने घर-घर जाकर लोगों में जागरूकता फैलायी. संक्रमित मरीज मिलने पर अस्पताल पहुंचाया. ओम बिरला ने डॉक्टरों से संवाद के दौरान कहा कि कोरोना काल में देश की पहली ऑक्सीजन ट्रेन कोटा तक लाए. एंबुलेंस कम पड़ने पर ऑक्सीजन से लैस एंबुलेंस का बेड़ा खड़ा कर दिया.


'परिवारवाद और भ्रष्टाचार का दीमक फैलाकर देश को...', जालोर में कांग्रेस पर बरसे PM मोदी