Bhratpur: राजस्थान के करौली जिले के सदर थाना क्षेत्र के राजपुर गांव में सोमवार की सुबह लगभग10.30 बजे खेत पर काम कर रहे किसानों पर एक तेंदुए ने हमला कर दिया. तेंदुए के हमले में एक बच्चे सहित 3 लोग घायल हो गए, जिन्हे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और घायलों का इलाज जारी है. क्षेत्र में तेंदुआ आने की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दे दी गई है. इसके बाद  वन विभाग की टीम राजपुर गांव पहुंची है और तेंदुए के कदमों के निशान के आधार पर उसे खोजने में लगी है. 

राजपुर के माली बस्ती में खेत पर काम कर रहे किसान को दिखा तेंदुआ 

बताया गया है की करौली जिला मुख्यालय के पास ही राजपुर के माली बस्ती में खेत पर काम कर रहे किसान कुमेर माली को खेत में सरसों की कटाई करते समय एक तेंदुआ दिखाई दिया और उसने हल्ला मचाकर एक डंडा लेकर भगाने लगा. उसकी आवाज सुनकर  भूर सिंह और दिलकुश भी वह आ गए लेकिन तेंदुए ने कुमेर माली का हल्ला सुनकर भूर सिंह पर हमला कर दिया और कंधे पर काट गया.इसके बाद तेंदुए ने 15 वर्षीय दिलकुश पर भी हमला बोल दिया.

हल्ला सुनकर भागा तो दूसरे खेत में किसान पर किया हमला

लोगों के हल्ला करने पर तेंदुआ वहां से भाग गया और दूसरे खेत में काम कर रहे पूरन नाम के किसान पर भी उसने हमला किया. आसपास के खेतों में काम कर रहे अन्य किसानों के हल्ला मचाने पर तेंदुआ वहां से भाग गया और फिर ग्रामीण तीनों घायलों को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उनका इलाज जारी है. राजपुर गांव के रहने वाले कुमेर माली ने बताया है कि तेंदुआ पिछले सात दिनों से एक ही जगह पर रह रहा है. आज सुबह खेत पर काम करते समय तेंदुआ दिखाई दिया, जिस पर हल्ला करने पर तेंदुआ ने किसानों पर हमला कर दिया जिसमे भूर सिंह, दिलकुश और पूरन घायल हो गए. घायलों को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें :-Rajasthan: उदयपुर में गिरा निर्माणाधीन रिसॉर्ट की छत का मलबा, 7 टन भार के नीचे दबे 4 मजदूर