Youth Congress Protest At KEDL: राजस्थान के कोटा में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने गुरुवार (8 अगस्त) को केईडीएल दफ्तर पर प्रदर्शन किया. यूथ कांग्रेस के कार्यकतार्ओं ने केईडीएल के दफ्तर गुमानपुरा का घेराव किया और अधिकारियों को लालटेन थमा दी. कार्यकर्ताओं का आरोप है कि कोटा में निजी बिजली कंपनी विश्वासघात कर रही है. 

यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि वीसीआर योजना, सेटलमेंट योजना के नाम पर आम जनता का शोषण हो रहा है. केईडीएल कंपनी द्वारा लोगों को परेशान किया जा रहा है, आए दिन मनमर्जी से लाइट काटी जा रही है, कॉल सेंटर पर कोई जवाब देने वाला नहीं है.

यूथ कांग्रेस के कोटा शहर अध्यक्ष मोईजुद्दीन गुड्डू ने अधिकारियों को लालटेन थमाते हुए कहा, ''इसे देखकर लोगों की समस्याओं को याद करों, लोगों को रात-रात भर अंधरे में गर्मी में बेहद परेशान कर दिया और अब अवैध वसूली की जा रही है.'' इससे पहले यूथ कांग्रेस की जिला स्तरीय बैठक कांग्रेस कार्यालय में आयोजित की गई. 

यूथ कांग्रेस के शहर जिलाध्यक्ष मोईजुद्दीन गुड्डू ने बताया कि यूथ कांग्रेस के जिला पदाधिकारीगण, विधानसभा क्षेत्रों के अध्यक्ष, कार्यकारिणी के सदस्य और अन्य साथी उपस्थित रहे. प्रदेश अध्यक्ष सुधीन्द्र मूंड, प्रदेश उपाध्यक्ष और कोटा संभाग प्रभारी हाड़ोती अशोक कुल्हरिया और जिला प्रभारी प्रदेश महासचिव भानु प्रताप शेखावत के नेतृत्व में हुई बैठक में सरकार की नाकामी और लोगों को परेशान किए जाने पर चर्चा की गई.

सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे- यूथ कांग्रेस

यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुधीन्द्र मूंड ने कहा कि कोटा से उर्जा मंत्री आते हैं. प्रदेश की बात तो छोड़ों कोटा की समस्या हल कर दें, वही बहुत है. उन्होंने आरोप लगाया कि राजस्थान में महज सात माह की सरकार ने लोगों का जीना हराम कर दिया है, लेकिन जनता को परेशान नहीं होने देंगे और इस सरकार की ईंट से ईंट बजा देंगे.

उन्होंने आगे कहा कि जो इन्होंने वादे किए हैं उन्हें पूरा कराना होगा. स्थाई शुल्क और अन्य समस्याओं से लोगों को परेशान किया तो इनके अधिकारियों को दफ्तर में नहीं बैठने देंगे.

'मकान का किराया 4 हजार और बिजली बिल 5 हजार'

मोईजुद्दीन गुड्डू ने कहा कि केईडीएल ने जो अधिकारी बैठा रखे हैं, उसमें ज्यादातर हिंदी नहीं समझते, कोलकाता से लेकर आए हैं. उन्हें राजस्थान के लोगों पर भरोसा नहीं है. इस प्रकार से पूरे कोटा को परेशान कर रखा है. एक सामान्य व्यक्ति के घर का किराया 4 हजार रुपये है और उसके बिजली बिल पांच हजार रूपए आ रहे हैं.

यूथ कांग्रेस ने प्रदर्शन कर चेतावनी दी है कि अगर निजी कंपनी ने व्यवस्थाओं को नहीं सुधारा तो आने वाले समय में केईडीएल के दफ्तर पर ताला लगा देंगे और कोटा के युवा इन्हें सबक सिखाने का काम करेंगे. या तो यह अपनी वीसीआर भरकर लोगों को परेशान करना बंद करें, सेटलमेंट करना बंद करें, मांडवाली करना बंद करें.

अगर नहीं करेंगे तो भारतीय युवा कांग्रेस आने वाले समय में इस निजी कंपनी उर्फ ईस्ट इंडिया कंपनी की ईंट से ईंट बजाने का काम करेगी और उनके दफ्तर में अधिकारियों को बैठने नहीं देंगे, ऐसे हालात पैदा कर देंगें.

ब्लेम गेम बंद करो- यूथ कांग्रेस

यूथ कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि ऊर्जा मंत्री भी कोटा से आते हैं, उन्हें यह तो नहीं दिखता कि किस प्रकार से कोटा के लोग परेशान और प्रताड़ित हो रहे हैं. वह पहले सरकार पर ब्लेम लगा रहे हैं. बार-बार धोखा दे रहे हैं. ब्लेम गेम बंद करो. आपको मंत्री बनाया है विधानसभा पहुंचे हैं तो आपका दायित्व बनता है कि आम जनता को राहत पहुंचाएं. 

300 यूनिट बिजली फ्री करने की मांग

यूथ कांग्रेस ने कहा कि सरकार केईडीएल कंपनी की मनमानी को खत्म करें. लोगों को 300 यूनिट बिजली फ्री करने, बिजली की रेट नहीं बढ़ाने, स्थाई शुल्क नहीं लगाने सहित कई वादे किए थे लेकिन पूरे नहीं हुए. यह पर्ची वाली गूंगी बहरी सरकार को जगाना यूथ कांग्रेस के कार्यकतार्ओं को आता है.

प्रदर्शन कर रहे कांग्रेस नेताओं ने आगे कहा कि वह संविधान संगत सरकार को उनके वादे याद दिलाते रहेंगे. अगर इन्होंने आम जनता को परेशान करना बंद नहीं किया तो यूथ कांग्रेस का कार्यकर्ता सड़कों पर आमना सामना-सामना करने के लिए हर समय तैयार है.

ये भी पढ़ें:

विधायक ऋतु बनावत की फोटो आपत्तिजनक वीडियो के साथ जोड़कर वायरल, शिकायत दर्ज