Kota Police: कोटा के गुमानपुरा थाना क्षेत्र में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें लड़की देखने आए एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया. इससे वह गंभीर घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है. ये युवक गुना (Guna) से कोटा अपने परिचितों के यहां लड़की देखने के लिए आया था. लेकिन, उसी समय ऐसा क्या हुआ कि उस पर चाकू से हमला कर दिया गया. अब तक तो शादी के लिए लड़की वाले दहेज देते थे. लेकिन, यहां मामला कुछ और ही है. 

दोस्त के कहने पर आया थाइस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है. पुलिस ने बताया कि घायल युवक नरेश है, जो नानाखेडी गला मंडी के पास केंट गुना का निवासी है. इस पर चाकू और डंडे से हमला किया गया है. घायल नरेश ने बताया कि वह खेती का कार्य करता है. अपनी शादी के लिए दोस्त मनोज के कहने पर दीपक शर्मा के पास कोटा आया था. यहां पर लडकी वालों ने लड़की का फोटो दिखाया और रिश्ता तय करने के लिए 1 लाख रुपए मांगे. लड़की वालों ने उसें पैसा अकाउंट में ट्रांसफर करने के लिए कहा. लेकिन, मैंने पैसे नहीं दिए. इसके बाद उन्होंने उसके साथ मारपीट की. 

पीठ पर मारा चाकू, सिर पर मारा डंडाघायल नरेश ने बताया कि लड़की वाले पैसे नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने लगे. जैसे ही उसने पैसा देने के लिए मना किया, डंडे से मारपीट शुरू कर दी. सिर पर भी वार किया और पीठ पर चाकू मार दिया. इससे उसकी हालत खराब हो गई.

निकाल लिए पैसे भीपीडित युवक ने पुलिस को बताया कि उसकी जेब में करीब सात हजार रुपये व बैग में रखे पैसे भी आरोपियों ने निकाल लिए. इसके बाद जैसे तैसे मनोज के साथ वहां से निकला, जहां रास्ते में ही पुलिस के जवान मिल गए, जिन्हें अपनी आपबीती सुनाई. इसके बाद जवानों ने उसे अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : Rajasthan: क्या महंगाई राहत शिविरों में आने लगी परेशानी? विधायक हरीश चौधरी ने सीएम गहलोत से की ये बड़ी मांग