Rajasthan News: कोटा रेलवे में दुर्घटनाओं के मामले कुछ समय से लगातार बढ़ते जा रहे हैं, कोटा में भी एक ट्रेन के दो रेक पटरी से उतरने का मामला सामने आया है. हालांकि इस मामले में कोई जनहानि नहीं हुई लेकिन बड़ा हादसा टल गया. जैसे ही रेलवे के अधिकारियों को रैक के पटरी से उतरने की जानकारी मिली, रेल प्रशासन में हडकंप मच गया. आनन फानन में अधिकारी मौके पर पहुंचे और रूट को क्लीयर करने का प्रयास किया.

कोटा से चलते ही पहले स्टेशन पर उतरे रैकपश्चिम मध्य रेलवे के केशवराय पाटन के गुडला स्टेशन पर मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरने की सूचना मिलते ही अफरा तफरी मच गई, जैसे ही डिब्बे पटरी से उतरे रेल प्रशासन के होश उड़ गए. यह दिल्ली मुंबई मुख्य लाइन हैं जहां बड़ी गाड़ियों का संचालन होता है.

डाउन लाइन पर गुड़ला रेलवे स्टेशन और नार्दन बाईपास ओवरब्रिज के नीचे मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से नीचे उतर गए. दो डिब्बे क्षतिग्रस्त हो गए जिन्हें हटा दिया गया और मेन लाइन को क्लीयर कर दिया गया है. यह पूरा मामला मंगलवार सायं 5.30 बजे का है.

दिल्ली से मुंबई जा रही थी ट्रेन

यह ट्रेन कोटा से दिल्ली जा रही थी, जिसमें तेल था. जानकार सूत्रों ने बताया कि कोटा से रवाना होने के बाद यह गुडला रुकी और वहां से रवाना होने पर इसके दो वेगन पटरी से उतर गए.

प्रारंभिक तौर पर माना जा रहा है कि पाइंट के पास से डिब्बे उतरे हैं. मौके पर रेलवे के विभागों के अधिकारी तथा स्थानीय प्रशासन एवं पुलिस जब्ता पहुंचा और स्थिति को संभाला. दो डिब्बे अचानक पटरी से उतरने से रेलवे विभाग इसकी जांच कर रहा है. अधिकारियों की टीम एवं तकनीकी विभाग टीम घटनास्थल पर जांच कर रही है.

मालगाड़ी के अन्य डिब्बों को अलग कर दोनों को पटरी पर चढ़ाने में जुटी रही और घंटों बाद उन्हें चढाया गया. डाउन लाइन पर डिब्बे उतरने से दिल्ली मुंबई डाउन लाइन में चलने वाली रेलगाड़ियां प्रभावित हुई, जिसमें नंदादेवी, देहरादून और हनुमानगढ ट्रेन लेट हो गई. वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रोहित मालवीय का कहना है कि इस मामले में कमेटी गठित कर जांच के निर्देश दिए गए हैं