Surya Grahan 2022 In Rajasthan: साल का दूसरा सूर्य ग्रहण (Solar Eclipse 2022) आज हो रहा है, हालांकि यह भारत का साल का पहला सूर्यग्रहण (Surya grahan Sutak time) होगा जो दिखाई देगा. ग्रहण खण्डग्रास के रूप में भारत के कुछ हिस्सों में दिखाई देगा. सूर्य ग्रहण मुख्य रूप से यूरोप, दक्षिणी/पश्चिमी एशिया, अफ्रीका और अटलांटिका में दिखाई देगा. भारत में जहां-जहां ये ग्रहण दिखाई देगा, वहां-वहां इसका धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व माना जाएगा.


1.33 घंटे का ग्रहण काल
ज्योतिषाचार्य अमित जैन शास्त्री ने बताया कि, ग्रहण का सूतक आज सुबह 4 बजकर 15 मिनट से शुरू हुआ और शाम 6 बजे पर मोक्ष काल पर समाप्त होगा. कोटा संभाग में ग्रहण का प्रारंभ 4.27 से 5.30 के मध्य रहा और मोक्ष 6 बजे होगा. कुल मिलाकर 1.33 घंटे का ग्रहण काल रहेगा. यानी 54.43 प्रतिशत ग्रासमान रहेगा. बता दें कि इस सूर्यग्रहम को भारत समेत कई देशों में देखा जाएगा. यह साल का आखिरी सूर्यग्रहण भी है. भारत के कई हिस्सों में यह दोपहर बाद देखा जाएगा. 


ग्रहण में यह रहेगा वर्जित
ग्रहण के सूतक काल से ही पूजा पाठ बंद कर देना चाहिए. सूर्य ग्रहण के अवधि के दौरान घर के पूजा वाले स्थान को पर्दे से ढंक देना चाहिए, इस दिन भूलकर भी देवी-देवताओं की पूजा न करें. ज्योतिषाचार्य जैन ने बताया कि सूर्य ग्रहण के दौरान खाना-पीना बिल्कुल न खाएं. खाद्य पदार्थों में तुलसी के पत्ते डालकर रख दें. इस दौरान कोई भी मांगलिक कार्य भी नहीं किए जा सकते हैं. मान्यताओं के अनुसार केवल भगवान का जाप कर सकते हैं. सूतक कार्य के दौरान चाकू, कैंची, सूई अर्थात नुकीली धारधार वस्तुओं का प्रयोग नहीं करना चाहिए. गर्भवती महिलाओं को भी इस दौरान सावधानी बरतनी होती है. 


Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.


Kota News: दिवाली के मौके पर कोटा पहुंचे स्पीकर ओम बिरला, कहीं सीढ़ियों पर बैठ बुजुर्गों से की बात तो कहीं...