Kota News: नए साल में देश में इंजीनियरिंग की पढ़ाई समय पर शुरू होने की संभावना है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की तरफ से जारी जेईई-मेन  (JEE Main) और इसके बाद आईआईटी (IIT) गुवाहाटी की तरफ से जारी किए गए जेईई-एडवांस्ड (JEE Advanced) के इनफोर्मेशन बुलेटिन में बताया गया है कि परीक्षाएं समयानुसार होंगी. 2023 में जेईई-मेन के दो सेशन जनवरी और अप्रैल में और एडवांस्ड परीक्षा 4 जून को संपन्न होगी. कॅरियर काउंसिलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई-मेन परीक्षा का परिणाम 29 अप्रैल तक और एडवांस्ड परीक्षा का परिणाम 18 जून को जारी किया जाएगा. 19 जून से आईआईटी एनआईटी में प्रवेश के लिए जोसा काउंसिलिंग प्रारंभ होगी. जोसा काउंसिलिंग कई चरणों में 19 जुलाई तक चलेगी. इसके बाद 1 अगस्त से आईआईटी-एनआईटी में पहले सेमेस्टर की पढ़ाई शुरू हो जाएगी.

कोविड-19 के चलते समय पर शुरू नहीं हो रहे थे सेशनपिछले तीन वर्षों से कोविड के कारण सेशन समय पर शुरू नहीं हो रहे थे. वर्ष 2022 में 1 से 10 नवंबर के बीच पढ़ाई 3 महीने की देरी से शुरू हो सकी थी. इसी तरह वर्ष 2021 में पढ़ाई दिसंबर में शुरू हुई थी. इससे पूर्व 2020 में भी पढ़ाई नवंबर-दिसंबर में शुरू हो सकी थी. तब से अभी तक कोरोना के चलते लगातार सेशन देरी से शुरू हो रहे हैं. इस वर्ष देश के शिक्षा मंत्रालय ने परीक्षा और पढ़ाई समय पर शुरू करने की योजना बनाई है. इसके तहत परीक्षाएं समय पर शुरू करने के लिए समय-सारिणी जारी कर दी गई है. समय सारिणी में बदलाव नहीं होने पर पढ़ाई अगस्त में शुरू हो जाएगी. जेईई-मेन और एडवांस्ड की तारीख का एलान होने के साथ ही प्राइवेट इंजीनियरिंग कॉलेजों ने भी परीक्षाएं और प्रवेश प्रक्रिया निर्धारित समय से करना सुनिश्चित कर दिया है. शिक्षकों पर रहता था कोर्स जल्दी पूरा कराने का दबावआहूजा के अनुसार इसका सीधा लाभ छात्रों को होगा. अब तक सेशन देरी से शुरू होने के कारण परीक्षाओं की घोषणा जल्द कर दी जाती थी, जिससे शिक्षकों पर जल्दी कोर्स पूरा करने का दबाव रहता था. इसके लिए अवकाश के दिन भी क्लासेज संचालित की जाती थी और सेमेस्टर के सिलेबस को पूरा करवाया जाता था. अब समय पर पढ़ाई शुरू होने से छात्रों के पास सेमेस्टर एग्जाम की तैयारी के लिए पर्याप्त समय रहेगा और सेमेस्टर एग्जाम भी सुचारू रूप से संचालित हो सकेंगे.

Watch: हैरान कर देगी बच्चों की यह कला! आंख पर पट्टी बांध बनाते हैं ऐसी पेंटिंग, कलर भी पहचान लेते हैं