Kota Crime News: कोटा के जवाहर नगर थाना क्षेत्र में बुजुर्ग दंपत्ति से लूट का प्रयास करने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी रिटायर्ड पुलिस कर्मी का पोता है और पिता सिक्युरिटी गार्ड का काम करते हैं. डीएसपी अंकित जैन ने बताया कि 25 वर्षीय गजेंद्र सिंह उर्फ सन्नी वैशाली नगर, रायपुरा रोड थाना उद्योग नगर का रहने वाला है. गजेंद्र सिंह उर्फ सन्नी फिलहाल बेरोजगार था. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने बताया कि जल्द पैसा कमाने के लालच में अपराध का रास्ता चुना. 15-20 दिन पहले आरोपी ने एक दुकान से 2 हजार रुपए में एयरगन खरीदी थी. आरोपी वैक्सीनेशन कर्मी बनकर महेश शर्मा के घर में लूट की मंशा से घुसा और वारदात को अंजाम देने का प्रयास किया लेकिन बुजुर्ग दंपत्ति की सजगता से मिशन में सफल नहीं हो सका. 


रिटायर्ड पुलिसकर्मी का पोता निकला बदमाश
 
पुलिस ने बताया कि रिटायर्ड पुलिसकर्मी के दो बेटे हैं. एक की मौत हो चुकी है. एक बेटे की पत्नी और बच्चे तलवंडी वाले मकान में रहते हैं. उसी मकान में एक किराएदार भी रहता है. आरोपी गजेंद्र उर्फ सन्नी माता पिता के साथ वैशाली नगर रायपुरा रोड इलाके में रहता है. तलवंडी इलाके में पीड़ित के मकान का नंबर 13 और रिटायर्ड पुलिसकर्मी के मकान का नंबर 11 है. 63 वर्षीय महेश शर्मा फर्टिलाइजर फैक्ट्री से डिप्टी जनरल मैनेजर के पद पर रहते हुए रिटायर्ड हुए हैं.


रिटायर्ड पुलिसकर्मी के मकान नंबर 11 में पहले बेटे की पत्नी और बच्चे रहते हैं. आरोपी युवक का 58 वर्षीय हेमलता और महेश शर्मा के मकान में आना जाना था. पीड़ित दंपत्ति के मकान की अच्छी जानकारी होने की वजह से आरोपी भाग गया. बैग में रखे कपड़े से आरोपी हुलिया बदलकर वारदात को अंजाम देना चाहता था लेकिन धरा गया. आरोपी तक पहुंचने के लिए पुलिस की अलग अलग टीमें जुटी थीं. 4 दिन तक कॉलोनी में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया.


Jodhpur: सोशल मीडिया पर हनीट्रैप गैंग एक्टिव, महिला से 'दोस्ती' पड़ सकती है भारी, जोधपुर में दो गिरफ्तार


वैक्सीनेशन कर्मी बनकर किया था लूट का प्रयास


पुलिस टीमों ने करीब 100 घरों का डोर टू डोर सर्वे किया. करीब 100 से 150 सीसीटीवी फुटेज खंगालने के बाद आरोपी की पहचान हुई. 1 सितंबर को वैक्सीनेशन सर्वे का बहाना बनाकर बदमाश महेश शर्मा के घर में घुसा था. घर में घुसने के बाद एयरगन दिखाकर बुजुर्ग दंपत्ति को धमकाया. महेश शर्मा ने हिम्मत दिखाते हुए बदमाश के हाथ से एयरगन छीन ली और जोर से पेट पर लात मारी. पेट पर चोट लगने के कारण घबराकर बदमाश घर से भाग निकला.


एयरगन और एक रजिस्टर मौके पर ही छोड़ गया. भागते समय बदमाश की तस्वीर घर के सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. दिनदहाड़े हुई वारदात के बाद इलाके में दहशत फैल गई. पुलिस के लिए भी घटना का खुलासा करना चुनौतीपूर्ण बन गया था. 


Bharatpur News: आगामी त्योहारों को लेकर भरतपुर में धारा 144 लागू, जुलूस और रैली निकालने लेनी होगी अनुमति