JEE Main 2022: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन का दूसरा अटेम्प्ट 21 से 30 जुलाई के बीच प्रस्तावित है. दूसरे अटेम्प्ट की परीक्षा के प्रवेश पत्र जल्द जारी कर दिए जाएंगे. कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई-मेन जून अटेम्पट के नतीजों की घोषणा के साथ बड़ी संख्या में छात्र चिंतित दिखाई दे रहे हैं. जेईई-मेन की पर्सेन्टाइल एवं रैंक के आधार पर मिलने वाले कॉलेजों ने आवेदन प्रक्रिया भी शुरू कर दी है.


जेईई-मेन 2022 से जुड़ी खबर


जेईई-मेन पर्सेन्टाइल जून अटेम्प्ट की अपेक्षा से कम रहा है, ऐसे छात्रों के लिए जेईई-मेन के आधार पर ही आईआईटी, एनआईटी के अलावा कई संस्थानों में आवेदन करने का मौका उपलब्ध है. छात्र जेईई-मेन की रैंक एवं पर्सेन्टाइल के आधार पर ट्रिपलआईटी बेंगलुरू, धीरूभाई अंबानी, निरमा अहमदाबाद, जेपी नोएडा, थापर पटियाला, एआईटी पुणे, डीटीयू, एनएसयूटी, ट्रिपलआईटी दिल्ली, ट्रिपलआईटी हैदराबाद, एलएनएमआईटी जयपुर जैसे संस्थानों के लिए आवेदन कर सकते हैं.


Bharatpur News: NEET परीक्षा से पहले 17 साल की लड़की ने लगाई फांसी, परिजन बोले- एग्जाम की वजह से था तनाव


आहूजा ने बताया कि इनमें से ज्यादातर संस्थानों की आवेदन प्रक्रिया का समय अगस्त माह तक है और कुछ संस्थान जेईई-मेन के नतीजों के बाद अपनी आवेदन प्रक्रिया शुरू करेंगे. बहुत से संस्थानों में जेईई-मेन की काफी पीछे की रैंक, एवं पर्सेन्टाइल पर प्रवेश मिल जाता है. इसलिए छात्र कम पर्सेन्टाइल पर निराश ना हों और उन संस्थानों की वेबसाइट पर जाकर आवेदन करना नहीं भूलें. ये ऐसे संस्थान हैं जिनमें जेईई मेन के आधार पर प्रवेश तो मिलता है लेकिन इनके लिए कॉलेज स्तर पर अलग से आवेदन करना अनिवार्य है. 


Kota News: नीट यूजी 2022 की परीक्षा आज, नकल रोकने के लिए केंद्रों पर प्रशासन ने किए कड़े इंतजाम