Kotna News: शहर के किशोर सागर तालाब की पाल मंगलवार को चिरंतन,पुरातन सनातन संस्कृति की गवाह बनी. सामाजिक संस्कृति से ओतप्रोत सनातनियों का ऐसा मेला लगा कि बारहदरी पर पैर रखने की भी जगह नहीं बची थी. नववर्ष उत्सव आयोजन समिति के तत्वावधान में नवसंवत्सर 2080 और युगाब्द 5125 के स्वागत में शहर भर में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. सुबह कबड्डी प्रतियोगिता का आगाज हुआ तो दिन से दीप सजाने के लिए सामाजिक संस्थाएं जुट गई थीं.महिला-पुरुष रंगोली सजाकर हिंदू नववर्ष की स्वागत में पलक पांवड़े बिछाते नजर आए.


कब्बडी प्रतियोगिता से मलखंब तक का आयोजन


हरिहर बाबा की पारंपरिक लोक नृत्य की प्रस्तुतियों ने मन मोह लिया. बरखा जोशी ने शास्त्रीय नृत्य पेश किया. नमो नमो... और श्रीराम स्तुति पर नृत्य की प्रस्तुतियों ने अलग ही आभा बिखेरी.कवि सम्मेलन में राष्ट्रवाद उमड़ता रहा और युवाओं का जोश बढता चला गया.मटकी फोड प्रतियोगिता में युवकों ने साहस का परिचय दिया.मंगलेश्वर व्यायाम शाला के खिलाड़ियों ने मलखंभ पर पारंपरिक कला का प्रर्दशन करने लगे तो हर किसी ने दांतों तले अंगुली दबा ली.मेले में सेल्फी प्वाइंट,झूले और ऊंटगाड़ी समेत मनोरंजन के भी सभी साधन उपलब्ध थे.सनातन संस्कृति को प्रकट करते भव्य यज्ञ वेदी में आहुतियां भी दी गईं.


एक लाख दीपक से रौशन हुई शाम


शाम को एक लाख से अधिक दीपक प्रज्ज्वलित कर नववर्ष की पूर्व संध्या को आलोकित किया गया.विभिन्न संस्थाओं ने पाल पर सजाए दीपक को जब आलोकित किया तो पूरा तट रोशनी से सराबोर हो गया.साधु-संतों ने भारत माता की आरती की तो सनातनियों ने मोबाइल की टॉर्च जलाकर साथ दिया. इस दौरान भारत माता के जयकारों से आसमान गूंज उठा. भव्य आतिशबाजी कर नवसंवत का अभिनन्दन किया गया.


प्रचार-प्रसार समिति के संयोजक आशीष मेहता ने बताया कि नववर्ष पर बुधवार को शहर भर में प्रत्येक घर में पत्रक भेजकर नववर्ष की शुभकामना दी जाएगी.शहर के 51 चौराहों को सजाया जाएगा और राहगीरों को नीम और मिश्री का प्रसाद वितरित किया जाएगा. शहर में सवा लाख घरों और और 500 मंदिरों पर पताकाएं बदली जाएंगी. इस दिन शहर भर के प्रमुख मंदिरों पर भव्य महाआरती का आयोजन होगा.


12 स्थानों से एक साथ निकली भगवा वाहन रैली
कोटा शहर में एक साथ 12 स्थानों से वाहन रैली निकाली गई. ये रैलियां एक दूसरे में समाहित होते हुए विशाल रूप में आ गईं. इसके बाद हजारों की संख्या में वाहन तलाब की पाल पर पहुंचे.भगवा ध्वज हाथ में लिए,भारत माता के जयकारे लगाते हुए भगवा वाहन रैली में युवाओं का जोश देखते ही बना. दर्जनभर डीजे पर बजते भारत माता के जयगीत व धार्मिक गीतों ने राम राज्य की कल्पना को साकार किया.


ये भी पढ़ें


Rajasthan Politics: कांग्रेस को घेरने की रणनीति तैयार, BJP के प्लान पर दिल्ली से लगी मुहर! सतीश पूनियां ने दिए संकेत