Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में पिछले सात दिन से लापता कोचिंग छात्र का अब तक कुछ पता नहीं चल सका है. छात्र को ढूंढने के लिए कोटा प्रशासन, पुलिस और निगम की टीमें सुबह से शाम तक गरडिया महादेव मंदिर परिसर क्षेत्र, चंबल नदी और यहां के जंगलों में तलाश कर रही हैं. करीब 60 लोग अलग-अलग टीमें बनाकर कोचिंग छात्र की तलाश कर रहे हैं. बालक को ढूंढने के लिए जगह-जगह पोस्टर भी चस्पा किया जा रहा है. परिजनों ने सवाईमाधोपुर, बारां के अंता, रावतभाटा में रचित के गुमशुदगी के पोस्टर लगाए हैं.
वहीं दूसरी और शनिवार (17 फरवरी) को एक और छात्र अपने हॉस्टल से लापता हो गया. छात्र के हॉस्टल वापस नहीं पहुंचा तो वार्डन ने अनंतपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है. पुलिस छात्र की तलाश में जरुरी कार्रवाई में जुट गई है. कोटा में रहकर रचित जेईई की तैयारी कर रहा था. वह बीते रविवार को टेस्ट देने जाने की बात कहकर निकला था और वापस नहीं आया. वह अपना बैग साथ लेकर गया था और उसकी लोकेशन गराडिया महादेव मंदिर के पास आ रही थी. जांच में पुलिस को उसका बैग मिला है. जिसमें चाकू, रस्सी, चप्पल मिली है. कोचिंग छात्र रचित सीसीटीवी कैमरे में जाता हुआ दिखाई दे रहा है, लेकिन वापस जाते हुए नहीं दिख रहा. अनंतपुरा से छात्र के गायब होने का दूसरा मामलाकोटा के अनंतपुरा थाने का यह दूसरा मामला है. जहां छात्र शनिवार (17 फरवरी) को सुबह कोचिंग के लिए गया था और दोपहर एक बजे तक नहीं आया. इस पर जब वाहन चालक से पूछा गया तो उसने बताया कि वह छात्र उसके साथ नहीं आया है. गायब कोचिंग छात्र मूल रूप से सीकर के नीमकाथाना स्थित गणेश नगर का रहने वाला है. वह गोबरिया बावड़ी, ट्रांसपोर्ट नगर स्थित ड्रीमलैंड रेजीडेंसी में रहता था. साथ ही इंद्रप्रस्थ इंडस्ट्रियल एरिया स्थित एक कोचिंग संस्थान में नीट की कोचिंग कर रहा था.
'गायब छात्र की लोकेशन मिली है आगरा'छात्र के नहीं मिलने पर वार्डन ने उसकी गुमशुदी थाने में दर्ज कराई है. थानाधिकारी बृजबाला चौधरी ने बताया कि छात्र को ढूंढने का प्रयास किया जा रहा है. हालांकि परिजनों की उससे बात हो गई है, वह अपनी लोकेशन आगरा बता रहा है. छात्र ने बताया कि वह सुबह आ जाएगा. उन्होंने बताया कि इसके बावजूद पुलिस मामले को गंभीरता से ले रही है और छात्र की तलाश कर रही है.