Kota Student Body Found: कोटा में जहां कोचिंग स्टूडेंट की सुसाइड की घटनाएं कम नहीं हो रहीं, वहीं अब एक छात्र का यहां से लापता हो गया था. कोटा में महज डेढ़ महीने में पांच कोचिंग स्टूडेंट की मौत हो गई है. वहीं, चार बच्चे लापता हो चुके हैं. इनमें से एक छात्र वापस लौट आया है जबकि एक की डेड बॉडी मिली है. दो स्टूडेंट्स का अभी तक पता नहीं चल सका है. दोनों की गुमशुदगी दर्ज कर अब उनकी तलाश की जा रही है. इसके साथ ही दो कोचिंग स्टूडेंट की बीमारी के चलते मौत हो गई है. 

रचित का मिला शव, गराडिया महादेव की चट्टानों में कूद गया था छात्र मृतक छात्र रचित के पिता जय नारायण सोंधिया ने कोटा पुलिस और प्रशासन पर आरोप लगाया कि हमने कई बार नीचे जाकर छात्र को ढूंढने के लिए प्रशासन से कहा लेकिन वह नहीं माने और हमारे साथियों ने ही नीचे जाकर देखा तो बच्चा पेड़ और चट्टान के बीच फंसा हुआ था. शव पुराना होने से वह पूरी तरह से फूल गया था और उसमें से बदबू आने लगी थी. 

11 फरवरी को कोटा के महावीर नगर प्रथम में रहने वाला, मूल रूप से मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के ब्यावर निवासी रचित सोंधिया लापता हो गया था. उसे गराडिया महादेव मंदिर के एंट्री पॉइंट पर देखा गया. उसके बाद वह वापस नहीं आया, जिस कारण उसे जंगल और पहाड़ियों में और चम्बल नदी में ढूंढा जा रहा था. उसका शव सोमवार रात को मिला. लगातार परिजन परेशान हो रहे थे और कभी कलेक्टर तो कभी एसपी के पास पहुंच रहे थे. अंत में उन्होंने हाइवे को जाम करने की चेतावनी तक दे डाली थी.

परसेंटाइल कम आने पर एक और छात्र लापताकोटा शहर के जवाहर नगर थाना इलाके से एक और कोचिंग छात्र के लापता होने का मामला सामने आया है. लापता छात्रा का नाम पीयूष कपासिया गुर्जर (17) है, जो 13 फरवरी को दोपहर से नहीं मिल रहा है. बीते 7 दिनों से उसके परिजन उसे तलाश रहे हैं. छात्र को अंतिम बार कोटा जंक्शन पर देखा गया था. इसके बाद से उसका मोबाइल भी स्विच ऑफ है. पिता महेश कपासिया का कहना है कि वह मूल रूप से उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के दुर्गापुरम पन्नी नगर का निवासी है. 

कोटा में जेईई मेन की तैयारी करने के लिए पीयूष 2 साल पहले यहां पर आया था. उसने 13 फरवरी को ही अपनी मां से बात की थी, लेकिन उसके बाद से ही उससे संपर्क नहीं हो पा रहा है. उसके 13 परसेंटाइल ही बने थे, उसके बाद से वह लापता हो गया. वह स्टेशन पर सीसीटीवी में दिखाई दे रहा है. उसने अब अपना मोबाइल भी बंद कर रखा है. 

इसके अलावा एक छात्र युवराज कुमावत भी अपने हॉस्टल से सीधा कहीं निकल गया था, जिसकी तलाश करने पर वह आगरा जाना बता रहा था. बात करने पर वह वापस आ गया. यह छात्र 17 फरवरी की शाम को लापता हो गया था, जिसके बाद पुलिस व परिजनों के प्रयास से मिल गया. बिहार निवासी एक छात्र आर्यन की भी लापता होने की गुमशुदगी दी गई थी. 

यह भी पढ़ें: Rajasthan Weather: राजस्थान में बदला मौसम, कहीं तापमान में बढ़ोतरी तो कहीं बारिश के आसार, जानें कोटा का हाल