Chambal River Front Musical Fountain: कोचिंग सिटी कोटा (Kota) को विश्व पर्यटन के मानचित्र पर स्थापित करने के उद्देश्य से कोटा में विकसित किए जा रहे दुनिया के पहले हेरिटेज चंबल रिवर फ्रंट (Chambal River Front) की सौगात देश-दुनिया के पर्यटकों को जल्द मिलने जा रही है. रिवर फ्रंट पर स्थापित किए जा रहे हैं वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ अन्य मॉन्यूमेंट्स स्थापत्य कला (Monumental Architecture) की देश और प्रदेश की संस्कृति की झलक सहित अन्य इमारतों का कार्य अंतिम चरण में है.


वहीं पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनने वाले चंबल रिवर फ्रंट पर स्थापित किए जा रहे फाउंटेन भी विश्व स्तरीय पहचान बनाने जा रहे हैं. यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल (Shanti Dhariwal) ने बताया कि चंबल रिवर फ्रंट कोटा को पर्यटन के क्षेत्र में विश्व स्तरीय पहचान दिलाने वाला प्रोजेक्ट साबित होगा.


चर्चा का विषय होगा बैराज गार्डन पर बना म्यूजिकल फाउंटेन


रिवर फ्रंट पर कुल 26 फाउंटेन विकसित किए जा रहे हैं जो देश और दुनिया के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेंगे. स्पेन के बार्सिलोना के मैजिक फाउंटेन (Barcelona's Magic Fountain) की तर्ज पर कोटा में बैराज गार्डन पर विकसित किया गया म्यूजिकल फाउंटेन जब अपनी सुंदरता और भव्यता को प्रदर्शित करेगा तो दुनिया भर में इस म्यूजिकल फाउंटेन का जिक्र किया जाएगा और पर्यटक कोटा आने के लिए आतुर रहेंगे.




फाउंटेन के नाम दर्ज होगा विश्व रिकॉर्ड 


चंबल रिवर फ्रंट पर विकसित किए जा रहे विश्व स्तरीय फाउंटेन का कार्य अंतिम चरण में है. न्यास सचिव राजेश जोशी ने बताया कि नगरीय विकास और स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल के निर्देशन में चंबल रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट अब जल्द पूर्ण होने जा रहा है. यहां कई विश्व कीर्तिमान तो स्थापित हो ही रहे हैं. यहां पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनने वाले फाउंटेन के नाम भी विश्व रिकॉर्ड होगा. चंबल रिवर फ्रंट पर लगभग 26 फाउंटेन का कार्य युद्ध स्तर पर चल रहा है.




इसमें ऐतिहासिक बावड़ी की फाउंटेन टेस्टिंग हो चुकी है. बैराज गार्डन (Barrage Garden) के फाउंटेन को स्पेन देश के बार्सिलोना मैजिक फाउंटेन की तर्ज पर बनाया गया है जिसमें लगभग 154 पंप है जो की 751 एचपी के है साथ ही लगभग 9 तरह के इफेक्टस फाउंटेन की क्षमता और उसके आकर्षण को बयां करेंगे.


लाइट्स से रौशन होगा चम्बल रिवर फ्रंट


इन फाउंटेन के पास ही चंबल माता (Chambal Mata) की मूर्ति बनी हुई है जिसमें से लगभग आधा मीटर डाया का पाइप है. उस पाइप के ऊपर एक घड़ा इंस्टॉल किया जाएगा जिसमें से पानी का प्रभाव होगा. चंबल माता की विशाल प्रतिमा में 310 एचपी की क्षमता के 5 पंप लगाए जाएंगे. इसके साथ ही रिवरफ्रंट की पूर्व साइट पर लगून फाउंटेन (Lagoon Fountain) है जिसमें 370 एचपी के 17 पंप और विभिन्न विभिन्न तरह की लाइटस लगाई जा रही हैं जिसका कार्य भी अंतिम चरण में है.




ये भी पढ़ें: Karni Sena: कौन हैं राजूपत युवाओं में स्वर्णिम इतिहास संजोने वाले 'रोल मॉडल' लोकेंद्र सिंह कालवी?