Kota Building Collapse: कोटा के अनंतपुरा इलाके में मंगलवार को देखते ही देखते दो मंजिला इमारत भरभरा कर गिर गई. वहीं इस बिल्डिंग के अचानक से भरभरा कर गिर गई, जिसमे एक व्यक्ति दब गया. जिनकी उपचार के दौरान मौत हो गई. 

जिला कलेक्टर डॉक्टर रविंद्र गोस्वामी ने बताया कि दो मंजिला बिल्डिंग गिरी, जिसके बाद रेस्क्यू ऑपरेशन किया गया है और घायल को निकाल कर अस्पताल पहुंचा दिया गया. वहीं शहर जिला पुलिस अधीक्षक शरद चौधरी ने बताया कि पास वाली बिल्डिंग का काम चल रहा था संभव है उसी के कारण यह गिरी होगी. लेकिन यह जांच का विषय है. मामले की जांच की जा रही है. 

 

एक शख्स की मौतनगर निगम की रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद वहां चौकीदारी कर रहे जगदीश को बाहर निकाला. वहीं नगर निगम की रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद मलबे में दबे जगदीश को बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया, जहां उसका इलाज करवाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई. वहीं नगर निगम की रेस्क्यू टीम द्वारा मलबे को हटाने का काम किया गया. पूरा मलबा हटाए जाने के बाद ही तस्वीर साफ हुई. देर रात तक रेस्क्यू ऑपरेशन जारी रहा. साथ ही एहतियातन पास वाले मकान को भी खाली करवाया गया.

चोकीदारी करते थे पति-पत्नी जानकारी के मुताबिक इस मकान में पहले छात्र रहते थे लेकिन इन दिनों ये मकान खाली ही पड़ा था लेकिन पति-पत्नी इसमें चोकीदारी के लिए रहा करते थे. हादसे के समय दोनों अंदर ही थे, बिल्डिंग गिरते ही पत्नी संतोष बाहर निकलकर आ गई, लेकिन लेकिन जगदीश बाहर नहीं निकल सका और मलबे में दब गया. वहीं इस पूरे मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ें

Rajasthan News: जनवरी में रिकॉर्ड संख्या में उदयपुर पहुंचे लोग, अब झील में पर्यटकों को मिलेगा नये एडवेंचर का मजा