Rajasthan News: कन्याकुमारी से शुरू हुई राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा (Bharat Jodo Yatra) को 100 दिन पूरे हो चुके हैं. इस समय राहुल गांधी की यात्रा राजस्थान (Rajasthan) में है और जल्द ही यह हरियाणा में प्रवेश कर जाएगी. शुक्रवार को राहुल गांधी ने एक प्रेस कान्फ्रेंस कर कहा कि भारत जोड़ो यात्रा को सबसे अच्छा समर्थन राजस्थान में मिला. उन्होंने कहा कि कुछ मित्र कहते थे कि हिंदी बेल्ट में यात्रा को समर्थन नहीं मिलेगा लेकिन हम लोगों को मिला.


राजस्थान विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की होगी जीत
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस एक विचारधारा की पार्टी है. वहीं सितंबर में राजस्थान कांग्रेस के सियासी संकट पर उन्होंने कहा कि बड़ी पार्टी में विवाद होते रहता है. वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या राजस्थान में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी? इस सवाल पर उन्होंने कहा कि यदि कार्यकर्ताओं को जगह मिली तो हमारी राजस्थान में बढ़िया जीत होगी.


गहलोत सरकार की चिरंजीवी योजना की तारीफ की
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राजस्थान की अशोक गहलोत सरकार की चिरंजीवी योजना की भी तारीफ की, साथ की लोगों की कुछ समस्याओं पर भी राजस्थान सरकार का ध्यान खींचा. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों ने बिजली कटौती और पानी में फ्लोराइड की शिकायतें की हैं


वहीं, कांग्रेस नेताओं के पार्टी छोड़ने और कांग्रेस के कमजोर पड़ने के सवाल पर राहुल ने कहा कि बीजेपी और आरएसएस का काम बदनाम करना है. उन्होंने कहा, "मुझे और कांग्रेस को बदनाम किया जाता है लेकिन यह कहना गलत होगा कि कांग्रेस बिखर गई. कांग्रेस की विचारधारा लाखों लोगों के दिल में है और यही पार्टी है जो बीजेपी को हराएगी."


नेताओं और जनता के बीच दूरी मिटाना यात्रा का लक्ष्य
भारत जोड़ो यात्रा को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा कि जनता और नेताओं के बीच दूरियां पैदा हो गई हैं, अहंकार पैदा हो गया है. थोड़ी दूरी मुझसे भी थी. इसको मिटाना भी यात्रा का लक्ष्य है. राहुल ने कहा कि कांग्रेस ने भी बहुत गलतियां की हैं लेकिन अब कांग्रेस आज के भारत के मुताबिक ढल रही है. कांग्रेस ने जिस दिन अपना डीएनए पकड़ लिया उस दिन कांग्रेस को कोई नहीं पकड़ सकता. राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि मीडिया का ध्यान  ऐश्वर्या राय, विराट कोहली, अमिताभ बच्चन पर ज्यादा रहता है, वहां आम लोगों को जगह नहीं मिलती.


यह भी पढ़ें: Kota News: 800 से अधिक सिक्के देखने का मौका, 2600 साल पुराने सिक्कों का भी करें दीदार