Khatu Shyam News: राजस्थान के सीकर में स्थिति खाटूश्याम जी मंदिर जाने वाले भक्तों के लिए बड़ी अपडेट है. आने वाले दिनों में 15 मई को मंदिर शाम 5 बजे तक बंद रहेगा. यहां पर हर दिन लाखों भक्त खाटू श्याम का दर्शन के लिए आते है. इस बात को ध्यान में रखते हुए मंदिर कमेटी ने सूचना जारी की है. 


राजस्थान, हरियाणा, मध्य प्रदेश, यूपी और दिल्ली समेत कई राज्यों के श्याम भक्त यहां पर आते है. खाटूश्याम जी मंदिर में इन दिनों पहले की तुलना में अधिक लोग आ रहे हैं. 


मंदिर कमेटी की भक्तों से अपील


मंदिर कमेटी की तरफ से जारी एक अपील में कहा गया है कि सभी श्याम भक्तों से अपील की जाती है कि 15 मई को श्याम प्रभू की विशेष सेवा-पूजा व तिलक होने के लिए श्याम जी का मंदिर 14 मई की रात्रि 10 बजे से सुबह 15 मई शाम पांच बजे तक मंदिर बंद रहेगा. लोगों से अपील की गई है कि वो शाम पांच बजे के बाद आये.


खाटूश्याम जी की आरती का समय


सीकर स्थित खाटूश्याम मंदिर में आरती का समय शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन मौसम के हिसाब से तय किया गया है. शीतकालीन के हिसाब से मंगला आरती 5.30 बजे, शृंगार आरती सुबह 8 बजे, भोग आरती दोपहर 12.30 बजे तय है. संध्या आरती 6.30 और शयन आरती 9 बजे रात में होती है. ग्रीष्मकालीन में मंगला आरती 4.30 बजे, शृंगार आरती सुबह 7 बजे, भोग आरती दोपहर 12.30 बजे तय है. संध्या आरती 7.30 और शयन आरती 10 बजे रात में होती है. यहां पर यह सब पहले से मंदिर कमेटी द्वारा निर्धारित है.


बढ़ी दर्शकों की संख्या


खाटूश्याम मंदिर में इन दिनों दर्शकों की संख्या बढ़ गई है. पहले गर्मी के दिनों में जहां पर कम लोग आते थे. अब गर्मी में भी श्याम के भक्तों में बढोत्तरी हुई है. उसके पीछे कई कारण बताये जा रहे हैं. रेलवे की बेहतरीन सेवा ने भी भीड़ बढ़ा दी है. वहीं, पर मंदिर प्रशासन ने भी सेवाओं को बेहतर करने की कोशिश की है.


Delhi Lok Sabha Elections: 'अब हम तानाशाही को हरा देंगे', अरविंद केजरीवाल का जमानत पर बाहर आने के बाद आतिशी का दावा