Kedarnath Helicopter Crash: उत्तराखंड में हेलिकॉप्टर क्रैश हादसे में जयपुर के पायलट राजवीर सिंह की जान चली गई है. राजवीर सिंह 14 सालों तक सेना में सेवा देने के बाद रिटायर हुए थे. वह आर्मी में लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर थे. वहीं उनके निधन पर सीएम भजनलाल शर्मा, पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्य के कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ समेत तमाम नेताओं ने दुख जताया है.

जयपुर के शास्त्री नगर इलाके के रहने वाले पायलट राजवीर सिंह चार महीने पहले ही जुड़वा बच्चों के पिता बने थे. उनकी पत्नी दीपिका भी पायलट हैं. परिवार मूल रूप से दौसा जिले के महुआ इलाके का रहने वाला है. करीब महीने भर पहले घर आए थे. राजवीर सिंह को 2000 घंटे से ज्यादा की उड़ान का अनुभव था. वे पिछले साल ही आर्यन एविएशन कंपनी से जुड़े थे.

परिवार का रो-रोकर बुरा हालघटना की सूचना मिलने के बाद से ही तमाम रिश्तेदार और परिवार से जुड़े करीबी भी घर पर पहुंचकर दुख जता रहे हैं. वहीं परिवार में पिता और पत्नी समेत अन्य सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है. जुड़वा बच्चों को जन्म देने की वजह से पत्नी इन दिनों छुट्टी लेकर घर पर ही रह रहीं थी.

छह श्रद्धालुओं की भी गई जानबता दें कि उत्तराखंड में केदारनाथ के पास रविवार (15 जून) को एक निजी कंपनी का हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिससे उसमें सवार छह श्रद्धालुओं समेत सात लोगों की मौत हो गयी. रुद्रप्रयाग के जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार ने बताया कि यह दुर्घटना गौरीकुंड के जंगलों के ऊपर हुई. 

खराब मौसम की वजह से हुआ हादसाउन्होंने बताया कि सुबह लगभग साढ़े पांच बजे 'आर्यन एविएशन' के हेलीकॉप्टर ने केदारनाथ से गुप्तकाशी के लिए उड़ान भरी और अचानक यह दुर्घटनाग्रस्त हो गया. रजवार ने बताया कि माना जा रहा है कि खराब मौसम के कारण दृश्यता कम होने की वजह से यह हादसा हुआ.