Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: बॉलीवुड एक्ट्रैस कैटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी को खास बनाने के लिए सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा के होटल सिक्स सेंस में कार्यक्रम रखा गया. सात दिसंबर को हल्दी और मेहंदी की रसम को हिंदू रीति रिवाज से पूरा किया गया. वहीं कल रात को संगीत का प्रोग्राम हुआ. रात करीब 11 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में कैटरीना कैफ और विकी कौशल ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी.


सेलिब्रिटीज ने दी परफॉर्मेंस
संगीत के इस कार्यक्रम में खासतौर से डांस और गाने बजाने के लिए कई सेलिब्रिटी मौजूद थे. इन्होंने एक-एक कर अपनी परफॉर्मेंस दी. इस दौरान विकी कौशल और कैटरीना कैफ ने भी बॉलीवुड के रोमांटिक और खूबसूरत गाने पर डांस किया. 


गोल्डन थीम पर हुआ डेकोरेशन
होटल सिक्स सेंस के अंदर से लेजर लाइट चमक रही थी और तेज डीजे की आवाज पूरे गांव में गूंजी. कैटरीना कैफ और विकी कौशल की शादी से पहले की संगीत की रात में खासतौर डेकोरेशन किया गया. डेकोरेशन करने वाले दो दिसंबर को ही दिल्ली से बरवाड़ा पैलेस पहुंच चुके थे. डेकोरेशन करने वाले मजदूरों ने बताया कि पैलेस को गोल्डन थीम पर सजाया गया है.


कई बॉलीवुड हस्तियां हुईं शामिल
संगीत के कार्यक्रम में कैटरीना कैफ ने गोल्डन सूट पहना तो वहीं दुल्हे विकी कौशल ने रेड क्रीम सूट पहना था. इस प्रोग्राम में शिल्पा शेट्टी और रवीना टंडन समेत कई बॉलीवुड हस्तियां शामिल हुईं.


ये भी पढ़ें


Katrina Kaif Vicky Kaushal Wedding: कैटरीना कैफ की शादी के दिन रियाद चले गए Salman Khan, जानिए क्यों उठाया ये कदम?