Karauli Suicide News: राजस्थान के करौली जिले के एक थाना क्षेत्र में एक 26 वर्षीय पीड़िता ने रेप करने की कोशिश और मारपीट का आरोप लगाते हुए एक व्यक्ति के खिलाफ पुलिस थाने में शिलावत दर्ज कराइ थी. रेप करने की कोशिश और मारपीट करने की शिकायत करने के कुछ घंटे के बाद पीड़िता ने अपने घर में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली.


बताया गया है की 26 वर्षीय महिल आंगनबाड़ी सहायिका के रूप में कार्यरत है. रोजाना की तरह विगत बुधवार को महिला आंगनबाड़ी केंद्र पर पहुंची थी. महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए बताया था की वह आंगनबाड़ी केंद्र पर आती - जाती है तो गांव का ही विक्रम पुत्र भरोसी उसका पीछा करता है और उसके मोबाईल पर अश्लील मैसेज भी भेजता है. 


आरोपी ने पीड़िता के कपडे़ फाड़े
महिला ने शिकायत में लिखा था की विगत 15 मई बुधवार को महिला आंगनबाड़ी केंद्र पर कार्य कर रही थी तभी अचानक विक्रम वहां पहुंच गया. विक्रम ने महिला को पीछे से पकड़ लिया और रेप करने का प्रयास किया और पीड़िता के कपडे़ भी फाड़ दिए. पीड़ित महिला ने उसका विरोध किया और पीड़ित महिला की चीख-पुकार सुनकर वहां मोनू ,विनोद और धर्मेन्द्र भी पहुंच गए और चारों ने मिलकर पीड़िता से मारपीट की.


इन धाराओं के तहत मामला किया गया दर्ज
पीड़ित महिला ने घर जाकर अपने परिजनों को घटना से अवगत कराया. और  पुलिस थाने में जाकर चारों के खिलाफ मामला दर्ज कराया.  पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा  323 ,341 ,354 , 379 और 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. पुलिस ने महिला की चोटों का मेडिकल भी करवाया था. पुलिस मामले की जांच कर रही थी.


महिला ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
पुलिस पीड़ित महिला द्वारा दर्ज कराइ शिकायत का अनुसन्धान कर रही थी की शाम को पीड़ित महिला ने पाने घर के अंदर फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. परिजन महिला को लेकर अस्पताल पहुंचे जहां डॉक्टर ने महिला को मृत घोषित कर दिया. आज सुबह पुलिस ने मृतक महिला के शव का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. आरोपी फरार है पुलिस आरोपियों  की तलाश में जुट गई है.


क्या कहना है पुलिस का
पुलिस थाना पर तैनात सब इंस्पेक्टर सोहन सिंह ने बताया है की विगत बुधवार (15 मई) को दोपहर एक महिला ने थाने में उपस्थित होकर बताया है की गांव के विक्रम और उसके तीने दोस्तों ने मारपीट की है और छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया था. पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान जारी था लेकिन शाम को सुचना मिली की पीड़ित महिला ने अपने घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है.


पुलिस सूचना पर तुरंत मौके पर पहुंची और विधिवत कार्रवाई कर मृतक महिला के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है. आरोपी फरार है जिसकी तलाश की जा रही है.


ये भी पढ़ें: राजस्थान में लहसुन की बंपर पैदावार और बढ़ी कीमतों से खिले किसानों के चेहरे, देश-विदेश में सप्लाई शुरू