राजस्थान के करौली जिले की रहने वाली एक 30 वर्षीय पत्नी ने अपने 60 वर्षीय पति की प्रेमी के साथ मिलकर हत्या कर दी. पत्नी ने पति की हत्या करने के बाद प्रेमी के साथ मिलकर पति के शव को भरतपुर जिले के बयाना थाना क्षेत्र में स्थित एक कुए में डाल दिया.
जानकारी के अनुसार करौली जिले के गांव मुंडिया थाना बालाघाट के रहने वाले 60 वर्षीय बुजुर्ग देवी सहायक गुर्जर की पत्नी कुसुम ने अपने पति की हत्या करने के बाद पुलिस थाने पर फोन करके अपने पति के लापता होने की शिकायत सूचना दी जिससे किसी को उस पर शक ना हो.
बताया गया है की 20 अगस्त की रात को 60 वर्षीय देवी सहाय गुर्जर की 30 वर्षीय पत्नी कुसुम देवी शौच करने के बहाने अपने पति को पास के जंगल में ले गई. प्लानिंग के अनुसार कुसुम ने वहां पर पहले से ही प्रेमी पिंटू को बुला रखा था.
कुसुम ने प्रेमी पिंटू द्वारा पति का अपहरण करा लिया और उसके बाद प्रेमी और कुछ अन्य के साथ मिलकर पति की गला घोटकर हत्या कर दी. पति के हत्या करने के बाद उसके शव को भरतपुर जिले के बयाना सदर थाना क्षेत्र के गाँव भिड़ावली के जंगल में स्थित एक कुए में डाल दिया.
पत्नी ने पुलिस को दी लापता होने की सूचना
ज़ब पत्नी कुसुम ने पुलिस को अपने पति के लापता होने की सूचना दी तो पुलिस को पत्नी पर शक हुआ. ज़ब पुलिस द्वारा पत्नी से पूछताछ की गई तो पत्नी ने सारे राज उगल दिए और उसकी निशानदेही पर पुलिस व् एसडीआरएफ टीम ने शव को तीन दिन बाद 23 अगस्त की शाम को कुए से बाहर निकलवाया. आरोपी पत्नी कुसुम देवी व् उसके प्रेमी पिंटू और कुछ साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
क्या कहना है पुलिस का
बालाघाट थाना प्रभारी कमलेश मीणा ने बताया कि विगत 21 अगस्त को सुबह 7 बजे फोन कर सूचना दी की रात लगभग एक बजे मेरा पति गायब हो गया है. उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटना स्थल का निरीक्षण कर महिला को रिपोर्ट देने को कहा तो महिला ने कहा में थाने पर आकर रिपोर्ट दूंगी. महिला दोपहर एक बजे तक थाने पर रिपोर्ट देने नहीं आई.
परिजनों ने गुमशुदगी की दी रिपोर्ट
उसके बाद थानाधिकारी स्वयं मौके पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया, मामला संदिग्ध लगा. लापता देवी सहाय के अन्य परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दी. मामला संदिग्ध होने पर पत्नी के फोन की सीडीआर निकलवाई तो किसी अन्य व्यक्ति के साथ रात के 8 बजे से रात 2.30 तक लगातार संपर्क में थी और बातें हो रही थी.
महिला का पिंटू नाम के व्यक्ति के साथ प्रेम था प्रसंग
पत्नी को थाने बुलाकर महिला कांस्टेबल के सामने कड़ाई से पूछताछ की तो वह टूट गई और उसने बताया की तीन व्यक्तियों के साथ मिलकर अपने पति की हत्या की है. जो तीन व्यक्ति आये थे पति के शव को गाड़ी में डाल कर ले गये थे. तभी से उनकी तलाश की जा रही थी. ज़ब दोनों को डिटेन किया तो उन्होंने बताया की शव कहां फेंका गया है. शव को बरामद कर लिया है. महिला का पिंटू नाम के व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग था और कुछ समय पहले महिला पिंटू के साथ चली गई थी. पुलिस मामले की जांच कर रही है.