Rajasthan Latest News: राजस्थान की भरतपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक राहुल प्रकाश ने संभाग में ऑपरेशन एंटी वायरस चला रखा है. ऑपरेशन एंटी वायरस के तहत साइबर क्राइम पर लगाम लगाने की कोशिश की जा रही है. साइबर ठगी को रोकने के लिए चलाए गए अभियान के तहत करौली जिला के साइबर थाना की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक ऐसे आरोपी को गिरफ्तार किया है जो लड़की बनकर बात करता था और लोगों को जाल में फंसाकर अपने मोबाइल से उनके मोबाईल में अश्लील वीडियो और फोटो भेज कर उन्हें ब्लेकमेल कर उनसे अवैध वसूली करता था. 


करौली पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देश के अनुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शंकर लाल मीणा और सीओ अनुज शुभम के नेतृत्व में साइबर ठगी, ऑनलाइन ठगी को रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. 


मोबाइल में भारी संख्या में अश्लील वीडियो और फोटो मिले
पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी कि 23 वर्षीय ऋषिराम मीणा पुत्र भंवर मीणा निवासी कोंडर मोबाइल पर लड़की बनकर बात करता है और उनके मोबाइल पर अश्लील वीडियो फोटो डालकर उनसे अवैध वसूली करता है. मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आरोपी ऋषिराम मीणा को हिरासत में लिया. जब थाने ले जाकर आरोपी ऋषिराम मीणा से पूछताछ की और उसका मोबाइल चेक किया तो पुलिस को मोबाइल में भारी संख्या में अश्लील वीडियो और फोटो मिले.


लोगों को ब्लैकमेल कर मांगा जाता था पैसा
पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी इन वीडियो और फोटो को अलग-अलग फोन नंबर पर भेजकर उनसे पैसे वसूल करता था. पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया है कि जिनको वीडियो भेजते है वह लोग जितनी देर वीडियो देखते है उसी के हिसाब से उससे वसूली की जाती थी. मोबाइल धारक का वीडियो देखने का स्क्रीन शॉट मंगाकर उसको ब्लैकमेल करता था. पुलिस जांच में आरोप सिद्ध होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.


यह भी पढ़ें: Rajasthan: जालौर में दो भाइयों के झगड़े ने गांव के 440 घरों के लिए खड़ी की मुश्किलें, HC ने दिया ये आदेश