Pratap Singh Khachariyawas On Kangana Ranaut: फिल्म अभिनेत्री और बीजेपी सांसद कंगना रनौत के सीजफायर के अगले दिन जयपुर में पाकिस्तानी गाने पर डांस कर उसका वीडियो अपलोड किए जाने के मामले में कांग्रेस पार्टी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा है कि इससे गलत संदेश गया है. देश की सेना जब पाकिस्तान के खिलाफ लड़ रही थी तो बीजेपी की सांसद पाकिस्तानी गाने पर डांस कर रही थी.  

प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, "बीजेपी सांसद कंगना की वजह से हमारी किरकिरी और बदनामी हो रही है, लेकिन वह बीजेपी की रोल मॉडल और आइडियल हैं, इसलिए बीजेपी को इस पर जवाब देना चाहिए." उनके मुताबिक कंगना ने फिल्म में इंदिरा गांधी का रोल तो किया, लेकिन उनकी थोड़ी आदतें भी अपना लेती तो ऐसे डांस की जरूरत नहीं पड़ती. खाचरियावास ने कहा कि कंगना को लेकर अब तो पाकिस्तान के लोग भी मजे ले रहे हैं. 

'कंगना देश की आइडियल नहीं हो सकतीं'पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा, "कंगना रनौत किसी के काबू में नहीं आतीं. यह बीजेपी को भी अच्छे से पता है कि वह उनके काबू में आने वाली नहीं हैं. कंगना रनौत देश को रिप्रेजेंट नहीं कर रही हैं और न ही वह देश की आइडियल है. देश की आइडियल तो आयरन लेडी इंदिरा गांधी है. कंगना पाकिस्तानी गाने पर डांस तो कर सकती है लेकिन वह देश की आइडियल नहीं हो सकती. आइडियल तो इंदिरा गांधी ही हैं. देश आज भी इंदिरा गांधी को याद कर रहा है. "

'राजस्थान की महिलाए दुश्मन से लेती हैं लोहा'उनका कहना है, "सीजफायर के अगले दिन डांस करना कहीं ट्रंप के दबाव पर मुहर तो नहीं है. ट्रंप के बयान का बीजेपी के किसी नेता ने खंडन भी नहीं किया है. सीजफायर के अगले दिन पाकिस्तान के गाने पर डांस कर क्या वह खुशियां मना रही थीं. राजस्थान की भूमि लड़ने वालों की है. यहां की महिलाएं तो दुश्मनों के दांत खट्टे कर देती हैं. बीजेपी के सारे नेता ऐसे ही कर रहे हैं. कंगना के डांस की हर तरफ आलोचना हो रही है, लेकिन कितनी भी आलोचना हो जाए पर बीजेपी वालों पर फर्क नहीं पड़ता."  

'हिंदुस्तानी ऐसा नहीं कर सकते'कांग्रेस नेता खाचरियावास का कहना है, "कंगना यह वीडियो डालकर बताना चाहती हैं कि बीजेपी के लोग पाकिस्तानियों के सामने नाच सकते हैं. बीजेपी वाले भले ही नाच सकते हैं, लेकिन हम हिंदुस्तानी ऐसा नहीं कर सकते. हम आतंकवाद स्वीकार नहीं करेंगे. लोगों को बीजेपी को वोट देना बंद करना चाहिए. बीजेपी हिंदू मुसलमान के काम में लग गई है."

प्रताप सिंह खाचरियावास के मुताबिक, "कंगना को अगर डांस ही करना था तो राजस्थान में आकर यहीं के गाने पर डांस करना चाहिए था. अगर उनके पास गाने नहीं थे तो मैं उन्हें राजस्थानी गाने भेज देता. राजस्थान में बहुत से देशभक्ति के गीत भी हैं.वह देश भक्ति के गीतों पर भी डांस कर सकती थी."

'विजय शाह को भेज देना चाहिए जेल'वहीं कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान देने एमपी के मंत्री विजय शाह को लेकर प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा कि उन्हें जेल भेज देना चाहिए. सोफिया कुरैशी देश की बेटी हैं, वह देश की आवाज है.