Rajasthan News: राजस्थान में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद हो रहे हैं. जोधपुर (Jodhpur) जिले के ग्रामीण क्षेत्र का एक वीडियो सामने आया है. बेखौफ बदमाश दिनदहाड़े एक ज्वैलर व्यापारी को अपनी स्कॉर्पियो गाड़ी से जबरदस्त टक्कर मारकर कुचलने की कोशिश की. यह तो गनीमत रही ज्वैलर व्यापारी की टक्कर लगते ही वह हवा में उछल गया और उसकी जान बच गई. जाको राखे साईयां मार सके ना कोई यह कहावत सार्थक होती दिखी.
दो लोगों के खिलाफ मामला दर्जजोधपुर जिले के भीकमकोर गांव में एक सोने चांदी के व्यापारी पर दिनदहाड़े जानलेवा हमला किया गया. बदमाशों ने स्कॉर्पियो से जबरदस्त टक्कर मारी और व्यापारी को कुचलने की कोशिश की लेकिन टक्कर लगते ही ज्वेलर व्यापारी हवा में उछलकर दूर गिर गया और ज्वैलर की जान बच गई. वहीं ओसिया पुलिस ने 2 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
आपसी रंजिश का मामलाओसिया पुलिस थाना क्षेत्र के बिकमकोर गांव में सोने चांदी का काम करने वाले ज्वैलर कुंदन मंदसौर ओसिया पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है. कुंदन मल सोनी ने बताया कि कल दोपहर को 3:00 बजे बिकमकोर में एक जगह गया था जहां पर अपनी बाइक को रोक कर सामान निकाल रहा था कि इस दौरान एक स्कॉर्पियो से उसको जोरदार टक्कर मारकर कुचलने का प्रयास किया गया. स्कार्पियो की टक्कर लगने से वह हवा में उछल गया और एक तरफ जाकर गिर गया.
जांच में जुटी पुलिसउछलकर गिरने से कुछ जगह चोटें आई हैं. ज्वैलर ने विक्रम निवासी पवन पुत्र ओमप्रकाश व अन्य के खिलाफ नामजद मामला दर्ज कराया है. बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते कुंदन मल सोनी पर हमला किया गया. स्कॉर्पियो से कुचलने का पूरा घटनाक्रम वहां लगे कैमरे में कैद हो गया पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज के आधार पर हमलावरों का पता लगाने में जुट गई है.
ये भी पढ़ें-Rajasthan High Court: शारीरिक शिक्षा अध्यापक भर्ती पेपर में 6 सवाल विवादित, कोर्ट ने विभाग से मांगा जवाब