Jodhpur Water Problem: देश सहित प्रदेश में भीषण गर्मी का कहर जारी है. गर्मी का पारा लगातार बढ़ रहा है. मौसम विभाग ने भी हीट वेव की चेतावनी जारी की है. नौतपा से पहले जोधपुर का तापमान 46 डिग्री पहुंच चुका है. सुबह होते ही सूर्य के किरणें इतनी तेज रहती है कि गर्मी में बाहर निकलना भी एक चुनौती से कम नहीं है.
इस भीषण गर्मी के चलते पानी की किल्लत के भी मामले सामने आने लगे हैं. जोधपुर जिला कलेक्ट्रेट में गुरुवार को ट्रैक्टर पर बैठकर कुछ महिलाएं और पुरुष जिला कलेक्टर से पानी की समस्या को लेकर मिलने पहुंचे. भीषण गर्मी के दौरान ज्ञापन देने पहुंचे. गर्मी से बचने के लिए इन्हे ग्रामीण महिला व पुरुषों के पास छाते तो नहीं थे. उन्होंने छाते की जगह फर्श पर बिछाने वाली दरी की छांव करजिला कलेक्ट्रेट की सड़क पर चलने लगे तो हर कोई इन्हें हैरानी भरी नजरों से देख रहे थे.
जोधपुर शहर से मात्र 10 किलोमीटर की दूरी पर स्थित बिश्नोईयां खारवाल मंडोर पंचायत समिति में रहने वाले क्षेत्रवासी पिछले लंबे समय से पानी की किल्लत से परेशान चल रहे हैं. यह सभी लोग आज अपनी समस्या को लेकर जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंचे.
भीषण गर्मी में पानी की किल्लत
इस दौरान इन्होंने अनोखा प्रदर्शन करते हुए. गर्मी से बचाव किया साथ ही इन्होंने बताया कि हमारी समस्या भी गंभीर है. क्योंकि भीषण गर्मी पड़ रही है. वही पानी की किल्लत है. हम अपनी समस्या को जिला कलेक्टर को बताने के लिए यहां पहुंचे हैं. लेकिन गर्मी ज्यादा होने के कारण हमारे पास छाता तो नहीं है दरी मिली थी. उसी की छांव में हम लोग चलकर जिला कलेक्टर पहुंचे हैं.
ग्रामीणों ने बताया कि क्षेत्र में पानी की भारी किल्लत है, हमारी जरूरत पूरा करने के लिए हम लोग ₹500 में खारे पानी का टैंकर डलवाते हैं वही पीने के पानी और मीठे पानी के टैंकर की कीमत ₹2000 है, हम मजदूर लोग पानी की समस्या को लेकर काफी परेशान हैं.
गौरतलब है कि ग्राम देसुरिया खारोलान, तहसील व जिला जोधपुर में ग्रामवासी 4 वर्ष से पानी की समस्या से जूझ रहा है जबकि ग्राम देसुरिया खारोलान, जो जोधपुर के निकट में होने के बावजूद भी पानी को लेकर बहुत समस्या है.