Pahalgam Terror Attack: जम्मू कश्मीर के पहलगांव में आतंकी घटना के बाद पूरे देश में आतंकवादियों और उनके पनाहगाह पाकिस्तान के विरुद्ध जबरदस्त गुस्सा देखने को मिल रहा है. पड़ोसी मुल्क शत्रु देश पाकिस्तान की नापाक हरकत के बाद भारत ने कई समझौते तोड़े दिए हैं. इसी के साथ ही सरहदी सीमा पर भी तनाव की स्थिति बनी हुई है. ऐसे में देश की सेना व पुलिस के अधिकारी मुस्तादी से तैनात है. हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं.

जोधपुर रेंज आईजी विकास कुमार और बीएसएफ आईजी एमएल गर्ग के साथ पश्चिमी राजस्थान से जुड़े 600 किलोमीटर के बॉर्डर इलाके में जायजा लेकर जोधपुर पहुंचे. एबीपी न्यूज़ से खास बातचीत करते हुए उन्होंने बताया कि देश की सेना पुलिस ही नहीं देश का हर एक नागरिक पूरे जोश में है. किसी भी तरह की नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब देने के लिए. पाकिस्तान के लिए एक कविता सुनाते हुए उन्होंने कहा,"तुम कितना भी रूप का इक्का बना लो हम तुम्हें ईंट की रानी तक नहीं देंगे तुम खून खोजते हो हमारा हम तुम्हें एक बूंद पानी तक नहीं देंगे". 

आईजी विकास कुमार ने बताया कि हमने 600 किलोमीटर बॉर्डर क्षेत्र में जायजा लिया है. वहां पर तैनात सेना के जवान और पुलिस के जवान पूरे जोश में है. उनकी आंखों में प्रतिशोध की ज्वाला भभक रही है. हमारे देश के वीर जवान तैनात हैं. देश के सभी नागरिक सुरक्षित हैं. मौज में हैं क्योंकि मैंने इस दौरान सरहदी सीमा के पास रहने वाले स्थानीय लोगों से बात की तो बुजुर्गों ने जिस तरह से बात सुनी उनका हौंसला देखकर देशवासियों को प्रेरणा मिलती है. इस धरती पर कोई भी हमला नहीं कर सकता है.

आईजी विकास कुमार ने बताया कि शत्रु देश में सोशल मीडिया का गलत उपयोग करके देश का माहौल खराब कर सकता है. लेकिन हम हर परिस्थिति से निपटने के लिए तैयार हैं. सोशल मीडिया की कोई सरहद नहीं हो सकती है, इसलिए हमारी साइबर सेल के साइबर एक्सपर्ट्स लगातार ऐसी संदिग्ध गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं. इसी के साथ ही हमने सरहद के दौरे के दौरान लोगों से भी बात की और उनको भी बताया कि किस तरह से सोशल मीडिया का गलत उपयोग करके शत्रु देश में माहौल खराब कर सकता है. ऐसी सूचना मिलते ही सीधा पुलिस को सूचित करें.

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर के पहलगांव में जिस तरह सेआतंकवादियों ने धर्म पूछ कर गोलियों से भूलकर मौत के घाट उतारा है. मैं मानता हूं कि देश की अस्मिता पर आतंकवादियों ने प्रहार किया है. जिनकी मौत हुई है वो ना हिंदू थे ना मुस्लिम थे वह सब भारतीय थे. इसका जवाब भारत सरकार देने के लिए तैयार है. उनको ऐसा सबक सिखाया जाएगा.

इसे भी पढ़ें: BJP विधायक बालमुकुंद आचार्य पर भड़के सचिन पायलट, 'CM को कहना चाहिए कि मैं...'