Rajasthan News: राजस्थान में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Chief Minister Ashok Gehlot) और राजस्थान चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार प्रदेश में एक साथ मेगा कोविड वैक्सीनेशन (Mega Covid Vaccination) अभियान का संचालन किया गया. प्रदेश भर में आयोजित मेगा वैक्सीनेशन अभियान के अंतर्गत सबसे अधिक 33,539 लोगों का वैक्सीनेशन कर जोधपुर (Jodhpur) जिला राज्य में प्रथम स्थान पर रहा. कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के चलते लोगों का वैक्सीनेशन की ओर रुझान बढ़ता नजर आ रहा है. 


अधिकारी ने क्या बताया
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि, सरकार के निर्देशानुसार कोरोना संक्रमण के नियंत्रण और बचाव के लिए समस्त पात्र लाभार्थियों का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अब तक कोविड वैक्सीनेशन से वंचित रहे लाभार्थियों का डोर टू डोर अभियान के साथ 18 से अधिक आयु वाले सभी लाभार्थियों को बूस्टर डोज निशुल्क लगाई जा रही है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा वंचित लाभार्थियों को अपना पूर्ण वैक्सीनेशन करवाने के लिए निरंतर जागरूक किया जा रहा है. उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि फ्री बूस्टर डोज लगवाने के लिए अब 73 दिन शेष हैं इसलिए जल्द से जल्द अपना पूर्ण वैक्सीनेशन अवश्य करवाए.


Ajmer News: अजमेर के सबसे पुराने पिकनिक स्पॉट का कायापलट, 3.18 करोड़ की लागत से फॉयसागर उद्यान का हुआ सौन्दर्यीकरण


मेगा वैक्सीनेशन अभियान
जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ कौशल दवे ने बताया कि, राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार जिले में तीन चरणों में मेगा कोविड वैक्सीनेशन अभियान जो कि 16 जुलाई 20 जुलाई और 27 जुलाई 2022 को आयोजित हो रहा है. उन्होंने बताया कि इसके प्रथम चरण 16 जुलाई को जिले के वैक्सीनेशन केंद्रों पर सेशन आयोजित किए गए जिन पर कुल 33,539 लाभार्थियों का वैक्सीनेशन किया गया. इसमें से 1733 को प्रथम डोज, 5432 को द्वितीय डोज और 26,371 को बूस्टर डोज लगवाई गई. 


Sikar News: पानी बरसने पर जलभराव से परेशान शख्स टॉवर पर चढ़ा, मान मनौव्वल के बाद उतरा नीचे