Jodhpur Loot Case: जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट ईस्ट के रातानाडा पुलिस थाना और डीएसटी टीम ने नए साल पर हुई एक लूट की वारदात में बड़ी कामयाबी मिली है. जोधपुर पूर्व में नए साल पर जेडीए चौराहे के पास फ्रेश एंड ग्रीन मॉल के कर्मचारी के साथ दिनदहाड़े बदमाशों ने 10 लाख रुपये लूट की वारदात को अंजाम दिया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए सात में 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. 


इस संबंध में डीसीपी डॉक्टर अमृता दुहन ने बताया कि "नए साल के पहले ही दिन 10 लाख की लूट हुई थी. पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए महज 72 घंटे में ही लूट की वारदात का खुलासा कर दिया. इस मामले में पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए, उनके कब्जे से लूट के 3 लाख 20 हजार रुपये बरामद किए हैं." उन्होंने बताया कि "इस मामले में राजू ठेठ गैंग से जुड़े आरोपी रामनिवास और उसके एक साथी की तलाश की जा रही है. ये दोनों फरार चल रहे हैं. लूट की वारदात में शामिल बिना नम्बर के सफेद पिकअप गाड़ी भी जब्त की गई है." 



'दो आरोपी मॉल में करते थे काम'
गिरफ्तार आरोपियों के बारे में खुलासा करते हुए डीसीपी डॉक्टर अमृता दुहन ने बताया कि "लूट की वारदात में गिरफ्तार आरोपियों में से दो मॉल में काम करते थे. मॉल में काम करने वाले आरोपियों के नाम अर्जुन कुम्हार और मुकेश मॉल हैं." पुलिस के मुताबिक, "इस मामले अन्य तीन आरोपी हरचंद मेघवाल, भागीरथ सिहाग और भैराराम हैं, जो इस लूट की वारदात में शामिल थे. उनको भी गिरफ्तार कर लिया गया है. राजू ठेठ गैंग के बदमाश की पुलिस तलाश कर रही है, जल्द उन्हें भी सलाखों के पीछे भेजा जाएगा."


दिनदहाड़े लूट की वारदात को दिया अंजाम
लूट की वारदात में शामिल मॉल में काम करने वाले जिन दो कर्मचारियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, उन्हें मॉल से साबुन, सर्फ, शैम्पू चोरी करने पर नौकरी से निकल दिया गया था. आरोपियों ने इसका बदला लेने के लिए राजू ठेठ गैंग के बदमाश के साथ मिलकर लूट की साजिश रची. इससे पहले 15 दिसंबर को आरोपियों ने ऐसी कोशिश की थी, लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली थी. इसके बाद 1 जनवरी 2024 को आरोपियों ने दिनदहाड़े लूट की वारदात को अंजाम दिया.


राजू ठेठ गैंग के बदमाशों को पुलिस की तलाश
आरोपियों ने कैंपर से मोटरसाइकिल को टक्कर मारी और दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार बदमाश बैग लेकर भाग गए. आरोपियों ने रास्ते में रुक कर लूट के पैसों का बंटवारा किया. लूट की रकम में से 6 लाख रुपये राजू ठेठ गैंग से जुड़े एक आरोपी रामनिवास और उसके एक साथी ने लिए. राजू ठेठ गैंग के बदमाश की पुलिस तलाश कर रही है. पुलिस के मुताबिक, फरार आरोपियों को गिरफ्तार कर जल्द ही उन्हें जेल भेजा जाएगा.


ये भी पढ़ें:


PM Modi Jaipur Visit: बीजेपी कार्यालय आने वाले पहले प्रधानमंत्री हैं नरेंद्र मोदी, संगठनात्मक बैठक कर देंगे ये खास संदेश