Jodhpur News: जोधपुर के नए जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने आज पदभार संभाल लिया है. आईएएस अधिकारी हिमांशु गुप्ता इससे पहले भरतपुर के जिला कलेक्टर के पद पर कार्यरत थे. जोधपुर में बढ़ते कोरोना के संक्रमण की दर को देखते हुए अस्पतालों का दौरा कर व्यवस्था देखी. कोविड-19 की तीसरी लहर पूरे देश में तेजी से फैल रही है और जोधपुर में भी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जोधपुर शहर में इस साल के सबसे ज्यादा एक दिन में संक्रमित 2222 मरीज की पुष्टि हुई है.

कोरोना संक्रमण को रोकने की होगी पहली प्राथमिकता

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने अस्पतालों में व्यवस्था देखी और साथ ही मरीजों व साथ आए परिजनों से बात की. अस्पताल में ऑक्सीजन व बेड की व्यवस्था को सुनियोजित करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कोविड-19 व पोस्ट कोविड के मरीजों के लिए खास इंतजाम अस्पतालों में किए गए हैं, जोधपुर में कोरोना को नियंत्रित करने की उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी.

कोविड नियमों की पालना करने की अपील की

जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने एबीपी न्यूज़ से बात करते हुए कहा कि कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ रहा है इसको लेकर आम लोग मास्क लगाए और सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखे. साथ ही किसी भी तरह का सिम्टम्स दिखे तो सीधा टेस्ट कराएं. वैक्सीन लगवाएं और कोरोना के संक्रमण को हल्के में नहीं लेना है क्योंकि, कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है और कई लोगों की इस संक्रमण से जान जा चुकी है.

ये भी पढ़ें-

Rajasthan: गाय के शरीर पर जहर लगाकर करते थे तेंदुए का शिकार, वन विभाग ने शिकारियों को दबोचा, जानें- पूरा मामला

राजस्थान के 20 पुलिस थानों में बनेंगे बाल मित्र थाने, उदयपुर से होगी शुरुआत...ये है खास बात