Jodhpur News: जोधपुर माता का थान क्षेत्र में में सड़क किनारे साइकिल लेकर 12 साल का बच्चा खड़ा था कि अचानक तेज रफ्तार में पुलिस की बोलेरो गाड़ी ने अपनी चपेट में ले लिया और बच्चा उछलकर 15 से 20 फीट दूर जाकर गिरा. इस घटना में बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया. मौके पर भीड़ इकट्ठा हो गई. बोलेरो गाड़ी के पीछे चल रही पुलिस की दूसरी गाड़ी इस बच्चे को अस्पताल लेकर गई जिसका उपचार मथुरा दास माथुर अस्पताल में चल रहा है.
इस हादसे को लेकर प्रत्यक्षदर्शी यह बता रहे हैं कि पुलिस किसी तस्कर का पीछा कर रही थी, वहीं पुलिस की ओर से यह कहा जा रहा है कि पुलिस की यह गाड़ी एस्कॉर्ट कर रही थी. यह हादसा जहां पर हुआ वहीं से कुछ ही दूरी पर सीसीटीवी कैमरे लगे हुए थे, जिसमें यह हादसा कैद हो गया.अब इसका सीसीटीवी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बच्चे के दादा ने लगाया ये आरोप
माता का थान पुलिस थाना क्षेत्र के भदवासिया रोड पर 12 साल के राधेश्याम नाम का बच्चा साइकिल लेकर खड़ा था. उसी दौरान तेज रफ्तार पुलिस की बोलेरो गाड़ी आई और उसे हवा में उछाल दिया. इस हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जमा होने लगी. बोलेरो गाड़ी के पीछे चल रही पुलिस जीप घायल बच्चे को लेकर मथुरादास माथुर अस्पताल पहुंची, जहां पर उसका उपचार चल रहा है. वहीं बच्चे के दादा छापरवाल का आरोप है कि मेरा पुत्र साइकिल लेकर साइड में खड़ा था और पुलिस की गाड़ी बजरंग नाम का ड्राइवर चला रहा था, उसने ही टक्कर मार दी. उन्होंने यह आरोप लगाते हुए ड्राइवर बजरंग के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की है.
पुलिस का ये है दावा
मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों ने यह दावा किया है कि पुलिस किसी तस्कर की गाड़ी का पीछा कर रही थी जिसके चलते गाड़ी की स्पीड तेज थी और बच्चा दिखा नहीं दिखने के कारण उसे टक्कर मार दी. वहीं पलिस का अलग ही दावा है, पुलिस यह बता रही है कि वह पुलिस लाइन के एस्कॉर्ट की गाड़ी थी जो कि एस्कॉर्ट में काम आती है. एक गाड़ी को एस्कॉर्ट लेकर गए थे, वह दूसरी गाड़ी को लेने जा रहे थे, उसी दौरान हादसा हो गया. बच्चे की हालत स्थिर है अभी उपचार जारी है.
यह भी पढ़ें-
Rajasthan: कोरोना के ओमिक्रोन वेरिएंट को लेकर सीएम अशोक गहलोत ने कही गंभीर बात, लोगों से की ये अपील