Jodhpur News: जोधपुर जिला कलेक्टर ने कहा कि कुछ बड़ा करने का मन में सकंल्प करके नियमित मेहनत करते हुए किसी भी बड़े लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है. जिला कलेक्टर आज मंडोर स्थित डॉ. भीमराव अम्बेडकर राजकीय आवासीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शिक्षक अभिभावक बैठक को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित कर रहे थें. जिला कलक्टर ने इस सत्र में विद्यालय को गोद लिया है.
छात्र चयनित हों वहीं सबसे बड़ा उपहार-कलेक्टरजिला कलक्टर ने इस अवसर पर कहा कि शिक्षा सबसे बड़ा धन है, जिससे हम मनचाहे सपने पूरे कर सकते हैं. उन्होंने इस अवसर पर अभिभावकों को भी विद्यालय के विकास में भागीदार बनने का अनुरोध किया. उन्होंने विश्वास दिलाया कि उनके द्वारा विद्यालय विकास संबंधी आवश्यक सहयोग प्रदान किया जाता रहेगा. उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि जब इस विद्यालय के छात्र प्रशासनिक सेवा में चयनित होंगे तो वो वही उनके लिए बहुत बड़ा उपहार होगा.
कलेक्टर ने अपने अनुभव बताएजिला कलेक्टर ने विद्यार्थियों को अपने प्रशासनिक सेवा की परीक्षा की तैयारियों और बाद के अनुभव भी बताये. जिला कलक्टर ने विद्यालय के बेहतर प्रबन्धन के लिए प्राचार्य सुरेश राम और सभी स्टॉफ को बधाई भी दी. प्रारंभ में प्रधानाचार्य सुरेश राम ने साफा पहनाकर जिला कलक्टर का स्वागत किया. कलेक्टर ने डॉ भीमराव अम्बेडकर के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. कार्यक्रम में सहायक निदेशक एमएल महावर, उपनिदेशक अनिल व्यास उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें:
दिल्ली: सरोजनी नगर मार्केट में लागू होगा ऑड ईवन, आज से नए नियम के आधार पर खुलेंगी दुकानें