मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) तीन दिवसीय अपने गृह नगर जोधपुर (Jodhpur) के दौरे पर हैं. बुधवार 31 अगस्त को सीएम ने 73वें राज्यस्तरीय वन महोत्सव का बेरी गंगा में शुभारंभ करते हुए पद्मश्री कैलाश सांखला स्मृति वन में पौधा लगाकर वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत की. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन को आज की प्राथमिक जरूरत बताते हुए इसके लिए हर स्तर पर भागीदारी निभाने के लिए आगे आने का आह्वान किया.
दिल्ली सरकार पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज मीडिया से बात करते हुए बढ़ते प्रदूषण को लेकर चिंता जाहिर की. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इसको लेकर चर्चाएं हो रही है और उसी के अनुसार दुनिया भर में काम भी हो रहे हैं. दिल्ली सरकार पर निशाना साधते हुए गहलोत ने कहा कि दिल्ली हमारी राजधानी है और दुनिया में सबसे ज्यादा प्रदूषण दिल्ली में ही होता है.
सीएम ने कहा कि नोमस के अनुसार जितना वृक्षारोपण होना चाहिए राजस्थान उससे पीछे है. राजस्थान में 50 हेक्टेयर भूमि वन विभाग को वृक्षारोपण के लिए स्वीकृत की गई है. उन्होंने वृक्षारोपण को लेकर पूरे देश में कैंपेन चलाये जाने की बात की. उन्होंने कहा कि पूरे देश के अंदर पर्यावरण की दृष्टि से भी मैं समझता हूं कि यह ग्लोबल वार्मिंग हो रही है. पर्यावरण को लेकर पूरे दुनिया के राष्ट्रपति और प्राइम मिनिस्टर मिलकर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर चिंता व्यक्त करें और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फैसला लें. उन्होंने कहा राजधानी दिल्ली दुनिया के अंदर सबसे ज्यादा प्रदूषित है. उन्होंने इसके लिए समय रहते कदम उठाने की बात की.
जल्दी सड़क बनवाने की बात की
मुख्यमंत्री गहलोत ने कहा कि मुझे पता है कि सड़कें टूटी-फूटी है बारिश ज्यादा होने से यह अचानक ठीक नहीं हो सकती. उन्होंने सड़कें जल्दी ठीक कराये जाने की बात की. नगरपालिका की मौजूदगी में उन्होंने स्पेशल बजट देने साथ-साथ नगर निगम जीडीए और राज्य सरकार को इस पर ध्यान देने की बात की. उन्होंने कहा कि देशभर में बजट को लेकर राजस्थान का उदाहरण दिया जाता है. उन्होंने चिरंजीवी योजना को लेकर प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी से इसे पूरे देश में लागू करने का आह्वान किया.