JEE MAINS 2023: नैशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा जेईई-मेन 2023 (JEE MAIN 2023) का परीक्षा-परिणाम जारी कर दिया गया है. इसके अलावा विद्यार्थियों की ऑल इंडिया रैंक्स (ALL India Ranks) रैंकिंग भी घोषित कर दी गई है. एनटीए ने जेईई-एडवांस्ड (JEE Advanced) के लिए पात्रता की कट-ऑफ (Cut-Off) जारी कर दी है. हर वर्ग के विद्यार्थियों के लिए एनटीए ने कट-ऑफ बढ़ा दिया है. 


कट-ऑफ बढ़ाए जाने को लेकर एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि प्रश्न पत्रों का स्तर सामान्य होने के कारण इस वर्ष सभी कैटेगरी की कट-ऑफ बढ़ गई है. जनरल-कैटेगरी (General Category) की कटऑफ में लगभग दो प्रतिशत का इजाफा हुआ है. देव शर्मा ने बताया कि ओबीसी-एनसीएल, ईडब्ल्यूएस, एससी और एसटी-कैटेगरी की कटऑफ में क्रमश: 6 प्रतिशत,12 प्रतिशत, 8 प्रतिशत और 11 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. एजेंसी द्वारा वर्ष-2019 से जेईई-मेन प्रवेश-परीक्षा की शुरुआत की गई थी. देव शर्मा ने बताया कि जेईई-मेन, 2022 के बाद देश कोविड-19 के प्रभाव से मुक्त हो चुका था और ऑफलाइन पढ़ाई पटरी पर आ चुकी थी. कट-ऑफ के स्तर में सुधार का यह भी एक बड़ा कारण रहा है.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी के कार्यकाल में जेईई-एडवांस्ड की विभिन्न वर्षो की कट-ऑफ
जनरल-कैटेगरी में यह रहा कट-ऑफ
वर्ष-2019 : 89.7548849
वर्ष-2020 : 90.3765335
वर्ष-2021 : 87.8992241
वर्ष-2022 : 88.4121383
वर्ष-2023 : 90.7788642

ओबीसी-एनसीएल कैटेगरी का कट-ऑफ
वर्ष-2019 : 74.3166557
वर्ष-2020 :  72.8887969
वर्ष-2021 :  68.0234447
वर्ष-2022 :  67.0090297
वर्ष-2023 :  73.6114227

ईडब्ल्यूएस-कैटेगरी का कट-ऑफ
वर्ष-2019 : 78.2174869
वर्ष-2020 : 70.2435518
वर्ष-2021 : 66.2214845
वर्ष-2022 : 63.1114141
वर्ष-2023 : 75.6229025

एससी-कैटेगरी कट-ऑफ
वर्ष-2019 :  54.0128155
वर्ष-2020 :  50.1760245
वर्ष-2021 :  46.8825338
वर्ष-2022 :  43.0820954
वर्ष-2023 :  51.9776027

एसटी-कैटेगरी कट-ऑफ
वर्ष-2019 : 44.3345172
वर्ष-2020 : 39.0696101
वर्ष-2021 : 34.6728999
वर्ष-2022 : 26.7771328
वर्ष-2023 : 37.2348772

जेईई-एडवांस्ड के आज 30-अप्रैल से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ
देव शर्मा ने बताया कि जेईई-एडवांस्ड के लिए ऑनलाइन-रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 30-अप्रैल से शुरू कर दी गई है. ऑनलाइन-रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 7-मई निर्धारित की गई है. पात्र-विद्यार्थी 7 मई की शाम 5 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. देव शर्मा ने बताया कि रजिस्ट्रेशन फीस 8 मई शाम 5 बजे तक जमा होगी. बता दें कि एडवांस्ड 2023 की परीक्षा जून में आयोजित की जाएगी. इसके लिए एडमिट कार्ड 29 मई को जारी कर दिए जाएंगे. 


ये भी पढ़ें-


Kota News: अधिकारी दंपति के ठिकानों की एसीबी की 11 टीमों ने ली तलाशी, जानें किस शहर में कितने की संपत्ति मिली