JEE Main Exam 2024: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई मेन 4 से 12 अप्रैल के मध्य 11 पालियों होने जा रही है. इसमें 4, 5, 6, 8 और 9 अप्रैल को बीई बीटेक की 10 पारियों में परीक्षा होगी, जबकि 12 अप्रैल को एक पाली में बीआर्क की परीक्षा संपन्न होगी. जनवरी परीक्षा के लिए पहले से ही 12 लाख 31 हजार विद्यार्थी पंजीकृत हो चुके हैं. इसके बाद करीब तीन लाख विद्यार्थियों ने अप्रैल परीक्षा के लिए नए सिरे पंजीकरण किया है. ऐसे में जनवरी जेईई मेन दोनों सेशन मिलाकर यूनीक कैंडीडेट की संख्या 15 लाख तक पहुंच चुकी है. इसमें 11 लाख से अधिक विद्यार्थियों के अप्रैल परीक्षा में शामिल होने की संभावना है.


कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा एडमिट कार्ड रिलीज करने के साथ ही नोटिफिकेशन भी जारी किया गया. इसमें स्पष्ट किया गया है कि केवल 4, 5 और  6 अप्रैल को परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों के ही प्रवेश पत्र जारी किए गए हैं. इस तारीख के बाद होने वाली परीक्षाओं में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड परीक्षा से दो दिन पूर्व जारी किए जाएंगे. 


विद्यार्थियों को सलाह देते हुए कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि विद्यार्थियों को अनावश्यक रूप से परेशान नहीं होना चाहिए. विद्यार्थी दिए गए नोटिस के अनुसार, दो दिन पहले अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें. यह व्यवस्था पिछले साल भी लागू की गई थी. 


जेईई मेन परीक्षा की पूरी जानकारी 
कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि विद्यार्थियों को एडमिट कार्ड पर दिए गए खुद के रिपोर्टिंग शेड्यूल पर रिपोर्ट करना है. परीक्षा शुरू होने से आधा घंटे पहले प्रवेश बंद कर दिए जाएंगे. विद्यार्थियों को प्रवेश पत्र में दिए गए बार कोड रीडर के माध्यम से लैब आवंटित की जाएगी. प्रवेश पत्र में सेल्फ डिक्लेरेशन प्रारूप में विद्यार्थी को बांये हाथ के अंगूठे का निशान और खुद की फोटो लगाकर ले जाना होगा. 


परीक्षा केंद्र पर पहननी होगी ऐसी ड्रेस
विद्यार्थी को इस प्रारूप में स्वयं के हस्ताक्षर, परीक्षा केंद्र में परीक्षक के सामने ही करने होंगे. विद्यार्थी अपने साथ ओरिजनल आईडी प्रूफ, सेल्फ डिक्लेरेशन भरा हुआ प्रवेश पत्र, पारदर्शी पेन, स्वयं का फोटो, पानी की पारदर्शी बोतल साथ में लाना होगा. विद्यार्थियों को आईडी प्रुफ की फोटो कॉपी या मोबाइल से लिए हुए फोटो से एंट्री नहीं दी जाएगी. विद्यार्थियों को कोई भी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट साथ लाने की अनुमति नहीं होगी. साथ ही मोटे सोल के जूते और बड़े बटन वाले वस्त्रों की भी अनुमति नहीं होगी. 


रफ शीट को लेकर क्या है नियम?
विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर रफ कार्य करने के लिए 6 रफ शीट उपलब्ध करवाई जाएगी, जो नाम और रोल नंबर लिखकर परीक्षा समाप्त होने पर लौटानी होगी. ऐसा नहीं करने पर उनकी रेस्पोंस शीट चेक नहीं की जाएगी. साथ ही विद्यार्थी को परीक्षा समाप्त होने पर प्रवेश पत्र और सेल्फ डिक्लेरेशन फार्म को भी दिए गए नियत स्थान पर छोड़ना होगा. शारीरिक विकलांग स्टूडेंट्स को परीक्षा के लिए एक घंटा अतिरिक्त दिया जायेगा, साथ ही इन्हें स्क्राइब एंटीए द्वारा ही दिया जाएगा. 


नकल पर होगी ये कार्रवाई
गाइडलाइन में स्पष्ट किया गया है कि जब भी परीक्षा के दौरान विद्यार्थी बायो ब्रेक के लिए जाता है तो उसकी जांच होगी. इसमें मेटल डिटेक्टर जांच भी शामिल है. कोई भी विद्यार्थी अगर नकल करते हुए या अनुचित साधनों का उपयोग करते हुए पाया जाता है, तो उसे तीन साल के लिए परीक्षा से वंचित कर दिया जाता है. आपराधिक मुकदमा दर्ज किया जाता है और सीबीआई जांच तक के आदेश दिए जा सकते हैं.
 
आधार नहीं होने पर देना होगा डिक्लरेशन
एक्सपर्ट आहूजा ने बताया जिन विद्यार्थियों ने जेईई मेन आवेदन के दोरान आधार नंबर से आवेदन नहीं किया है. उन्हें प्रवेश पत्र में दिए गए अंडरटेकिंग को भरकर साथ में ले जाना होगा. साथ ही उन्हें ये अंडरटेकिंग परीक्षा के समय दिखाकर ही प्रवेश दिया जायेगा, जिस पर एंटीए स्पेशल परीक्षक के सिग्नेचर कर वही जमा करवानी होगी.


ये भी पढ़ें: Gangster Chiku: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गे चीकू पर कसा शिकंजा, 17.82 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क