JEE Main Exam 2023: देश की सबसे बड़ी इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई-मेन (JEE-Main) के दोनों सेशन के आधार पर ऑल इंडिया रैंक और सेशन-2 का एनटीए स्कोर (NTA Score) जल्द जारी हो सकता है. इसके साथ ही जेईई-एडवांस्ड (JEE Advanced) की पात्रता भी जारी कर दी जाएगी. इस वर्ष रिजल्ट में ऑल इंडिया रैंक पर एक ही विद्यार्थी रहेगा, क्योंकि दो विद्यार्थियों के एनटीए स्कोर में टाइ लगने पर ऐसे मापदंड तय किए गए हैं कि एक से अधिक विद्यार्थियों की रैंक-1 आना संभव नहीं है. जेईई-मेन-2021 में ऑल इंडिया रैंक-1 पर 18 विद्यार्थी थे. जेईई-मेन जनवरी 24 जनवरी से 1 फरवरी और अप्रैल सेशन की परीक्षा 6 से 15 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी.
करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि जेईई-मेन जनवरी अटेम्प्ट में कुछ विद्यार्थी ऐसे भी हैं जिनके 300 में से 300 अंक के परफेक्ट स्कोर आ रहे हैं. ऐसे ही अप्रैल सेशन में भी कुछ विद्यार्थी ऐसे हो सकते हैं, जिनका 300 में से 300 अंक हों, इन विद्यार्थियों के ऑल इंडिया रैंक निकालने के लिए सबसे अंतिम मापदंड के रूप में आयु एवं जेईई-मैन आवेदन क्रमांक का आरोही क्रम ही निर्धारण होगा. ऐसे में जिन विद्यार्थियों के 300 अंक आने के साथ-साथ 100 पर्सेन्टाइल भी है, उन विद्यार्थियों की शीर्ष आल इंडिया रैंक आयु एवं जेईई-मेन आवेदन क्रमांक के आधार पर जारी की जाएगी.
ऐसे में यह संभावना बिल्कुल न्यूनतम हो जाती है कि दो विद्यार्थियों की आयु के साथ आवेदन क्रमांक भी समान हो. जेईई-अप्रैल सेशन की प्रोविजनल फाइनल आंसर की जारी कर दी गई है. पहले जारी की गई प्रोविजनल आंसर-की के कुछ प्रश्नों में बदलाव कर इसे जारी किया गया है. इसी प्रोविजनल फाइनल आंसर की के आधार पर जेईई-मेन सेशन-2 का परिणाम होगा. एनटीए स्कोर में टाइ लगने के बाद एआईआर निर्धारण के मापदंडअमित आहूजा ने बताया कि इस वर्ष पहली बार विद्यार्थियों के हायर एनटीए स्कोर में टाइ लगने पर रैंक के निर्धारण के लिए 9 मापदंड निर्धारित किए गए हैं, जिसमें यदि दो विद्यार्थियों के टोटल एनटीए स्कोर समान आते हैं तो ऑल इंडिया रैंक निर्धारण में सर्वप्रथम मैथेमेटिक्स का एनटीए स्कोर देखा जाएगा. यह समान होने पर फिजिक्स, इसके बाद कैमेस्ट्री का एनटीए स्कोर, फिर सही और गलत उत्तरों की संख्या का अनुपात देखा जाएगा.
इस स्थिति में टाइ लगने पर विषयवार मैथेमेटिक्स के सही और गलत उत्तरों की संख्या का अनुपात, यहां भी टाइ लगने पर फिजिक्स के सही और गलत उत्तरों की संख्या का अनुपात, उसमें टाइ लगने पर कैमेस्ट्री के सही और गलत उत्तरों की संख्या का अनुपात देखा जाएगा. सभी मापदंडों में भी टाइ लगने की स्थिति में जिस विद्यार्थी की आयु ज्यादा होगी, उसे ऑल इंडिया रैंक में प्राथमिकता दी जाएगी. आयु के मापदंड के स्तर पर ही भी यदि टाइ की स्थिति बनती है आवेदन क्रमांक के आरोही क्रम को प्राथमिकता दी जाएगी. जेईई-एडवांस्ड की आवेदन प्रक्रिया 30 अप्रैल सेआहूजा ने बताया कि इस वर्ष आईआईटी गुवाहाटी द्वारा 4 जून को जेईई-एडवांस्ड परीक्षा आयोजित की जा रही है. जेईई-मेन के आधार पर चुने हुए शीर्ष ढाई लाख विद्यार्थी एडवांस्ड परीक्षा के लिए पात्र घोषित किए जाएंगे. ये विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड वेबसाइट पर एडवांस्ड के लिए 30 अप्रैल से 7 मई के बीच आवेदन कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें: Bharatpur: 'ज्योतिबा फुले जिंदाबाद, 12 फीसदी आरक्षण लेकर रहेंगे...' लिखकर फांसी के फंदे से झूला आंदोलनकारी